UP News: बुलंदशहर (Bulandshahr) में बीजेपी (BJP) की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल (Sunita Dayal) ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं दो दिन पहले एक वीडियो देख रही थी. जिसमें एक मोमडंन नेता शायद कश्मीर (Kashmir) के थे, जिस भाषा में वो बोल रहे थे कि पता नहीं कितने-कितने भगवान होते हैं. हिंदुओ में कोई राम है, कोई लक्ष्मी है, कोई वैभव लक्ष्मी आ गई और कोई गणेश जितनी अभद्र भाषा में टिप्पणी की, जिसे देखकर खून खोलता है. लगता है इसकी गर्दन को उड़ा दिया जाये.
क्या दिया बयान
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि यह हिंदू समाज है, बुद्धिजीवी और सहनशील है. कितने आक्रमण हुए हमारे देश पर किन्तु हमारी संस्कृति वहीं हैं. अगर नूपुर ने कुछ बोल दिया निकल गया, तो उसका हम समर्थन नहीं कर रहे वो गलत है. लेकिन उनके बयान का ऐसा प्रभाव दिखाई दिया मुस्लिम देश भी खड़े हो गए. कोलकाता में तो मार्च निकल रहा है, कानपूर में तो पत्थर फेक रहे हैं. ये पुलिस वाले जब कोई भी समस्या आती है तो सुरक्षा के लिए खड़े होते हैं.
उन्ही पुलिस वालों पर पत्थर से धकिया रहे थे. क्यों ऐसा क्या कह दिया, क्या हो गया. लोग कहते हैं नूपुर को फांसी दे दी जाए. फांसी तो उसको देनी चाहिए जो वीडियो चला रहा है. कभी उसको फांसी दी होती तो समझ में आता. ये वो हिंदू समाज जिस को पता है कि उसके हजारों मंदिर तोड़ दिए गए, फिर भी शहनशीलता के साथ खड़ा है. कुछ नहीं बोलता कानून का रास्ता अपनाता है. उसके लिए बोलते हैं कि मार दिया जाए, हत्या कर दी जाए.
बुलडोजर एक्शन पर क्या बोले
उन्होंने कहा कि ये वो समाज है जो मज्जिद के आगे से निकलता है तो सर झुकाता है, किसी धर्म का कभी अपमान नहीं करता. तब कैसे मोहम्मद के लिए गलत बोल सकता है. परेशानी इस बात की है कि बीजेपी की सरकार क्यों है. परेशानी इस बात की है कि योगी जैसा ईमानदार मुख्यमंत्री इस धरती पर क्यों है. परेशानी इस बात की है कि अतीक अहमद के घर क्यों बुलडोजर चलाया गया. अगर गुंडे माफिया इनके आदर्श हैं तो बुलडोजर ऐसे ही खड़ा रहेगा और इनको नेस्तनाबूद करेगा. ये है बीजेपी की सरकार और इनको समझना चाहिए कि देश में बराबरी का अधिकार लेकर आप देश के साथ चलेंगे तो आपकी भी उन्नति होगी और देश की भी खुशहाली होगी.
ये भी पढ़ें-