Lok Sabha Election 2024: मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी के लिए BJP का प्लान तैयार? अखिलेश-मायावती की बढ़ सकती है टेंशन
BJP Sufi Maha Samvad: बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की सूफी विचारधारा से हमेशा इस देश के अंदर अमन चैन की विचारधारा बढ़ी है. जिसकी पीएम मोदी ने हमेशा तारीफ भी की है.
UP News: बीजेपी 2024 को किसी भी हाल में जीतना चाहती है और उसके लिए सबको अपने पाले में लाने में जुटी हुई है. बीजेपी लगातार अलग-अलग वर्गों के लोगों को अपने साथ जोड़ने की मुहिम में लगी हुई है, उसी कड़ी में गुरुवार (12 अक्टूबर) को बीजेपी कार्यालय पर सूफी महासंवाद का कार्यक्रम हुआ. जिसमें प्रदेश भर के सूफी समाज से लोग उसमे शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान उन्हें बताया गया कि कैसे उन्हें अपने लोगों के बीच जाना है और बीजेपी सरकार द्वारा किए गए कामों को लोगों के बीच में रखना है. इसके साथ ही अब तक विपक्षियों के द्वारा जो गलतफहमियां फैलाई गई है उसको भी दूर करने का काम करने के लिए कहा गया है.
इस सम्मेलन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, अल्पसंख्यक कल्याण के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, उत्तर प्रदेश बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली और प्रदेश प्रभारी सैयद एहतेशाम समेत प्रदेश भर के सूफी समाज के लोग शामिल हुए. बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की सूफी विचारधारा से हमेशा इस देश के अंदर अमन चैन की विचारधारा बढ़ी है. जिसकी पीएम मोदी ने हमेशा तारीफ भी की है. उन्होंने कहा कि आज उसी पैगाम को आगे लेकर के हम सब आ रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने सपा और कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहां की इन लोगों द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों को लगातार लटकाने भटकाने का काम किया गया और बड़ी खाई खोदी गई है. उन्होंने कहा कि हमें इस खाई को पाटना है.
प्रदेश भर के मदरसों में जायेगा अल्पसंख्यक मोर्चा
बीजेपी मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपने साथ लाने के लिए मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर विशेष फोकस कर रही है. इन सीटों पर लोगों को अपने साथ लाने की कवायद में अधिक से अधिक लोगों से संवाद स्थापित कर रही है. बीजेपी ने प्रदेश भर में मदरसों के माध्यम से भी लोगों तक पहुंचने की रणनीति तैयार की है. इसी दौरान सूफी समाज के लोग भी बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे.
यूपी की सभी सीटों पर है बीजेपी का फोकस
अल्पसंख्यक मोर्चे अल्पसंख्यक सीटों के अलावा भी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाने के लिए काम कर रहा है. इस बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चे में नारा लगाया "ना दूरी है ना खाई है, मोदी हमारा भाई है" और इसी नारे के साथ आगे बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश की सभी 8० सीटों पर जीतने की रणनीति बीजेपी ने बनाई है. सम्मेलन में आए लोगों ने बताया कि बीजेपी ने बिना भेदभाव के लोगों को योजनाओं का लाभ दिया है और इसी कारण बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं.