नेत्रहीन रेप पीड़िता ने आवाज से आरोपी को पहचाना, दोषी को आजीवन कारावास
यह अपराध सितंबर 2017 में अमरोहा के धनोरा गांव में हुआ था जब पीड़िता, एक किसान की बेटी अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी. लड़की चुप रही लेकिन उसकी आवाज से उसे पहचान लिया.
![नेत्रहीन रेप पीड़िता ने आवाज से आरोपी को पहचाना, दोषी को आजीवन कारावास UP: Blind rape victim recognizes accused by his voice in Amroha नेत्रहीन रेप पीड़िता ने आवाज से आरोपी को पहचाना, दोषी को आजीवन कारावास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/c104e18189509ae9141368e7f958dfd2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Blind rape victim recognizes accused by his voice: एक दुर्लभ घटना में एक 16 साल की नेत्रहीन लड़की ने रेप के आरोपी को उसकी आवाज से पहचान लिया, जिसके बाद उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. अपराध करने के लगभग चार साल बाद एक पॉक्सो अदालत ने युवक को सजा सुनाई. अदालत ने आरोपी पर 52,000 रुपये का जुमार्ना भी लगाया है. यह अपराध सितंबर 2017 में अमरोहा के धनोरा गांव में हुआ था जब पीड़िता, एक किसान की बेटी अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी.
पुलिस के अनुसार, रास्ते में उसके पड़ोसी राहुल सिंह ने उसे रोक लिया, जिसने उसे रिश्तेदार के घर का रास्ता दिखाने के बहाने उसका हाथ पकड़ लिया. वह उसे ट्यूबवेल के लिए बने कमरे में ले गया और उसके साथ रेप किया.
मामले की कार्यवाही पिछले चार सालों से चल रही थी
लड़की चुप रही लेकिन उसकी आवाज से उसे पहचान लिया. वह किसी तरह अपने घर लौटी और अपने माता-पिता को अपनी आपबीती सुनाई, जिन्होंने आईपीसी और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बाद में जमानत पर छूट गया. फैसले के बाद उसे फिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
लोक अभियोजक बसंत सिंह ने कहा, "मामले की कार्यवाही पिछले चार सालों से चल रही थी. सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश अवधेश कुमार सिंह ने इस सप्ताह की शुरूआत में बलात्कारी के लिए आजीवन कारावास की घोषणा की जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया."
यह भी पढ़ें:
अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, 'बातों की खेती करने वाले यूपी में किसान सम्मेलन करेंगे'
Basti Accident: कंटेनर में जा घुसी बेकाबू कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, योगी ने जताया दुख
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)