UP Block Pramukh Chunav: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी बीजेपी को बंपर जीत मिली है. बीजेपी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी 825 सीटों के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी+ के 626 उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया, जबकि समाजवादी पार्टी+ के 98, कांग्रेस के 5 और अन्य 96 उम्मीदवार जीते हैं.


फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद ब्लॉक में शांतिपूर्ण मतदान के बाद निर्दलीय प्रत्याशी और निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख अमित दुबे उर्फ बब्बन ने 106 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पंकज यादव को हराकर दोबारा ब्लॉक प्रमुख की सीट पर कब्जा बरकरार रखा है. मोहम्मदाबाद ब्लॉक में कुल 129 महिला और पुरुष क्षेत्र पंचायत सदस्य थे. 128 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया. अमित दुबे उर्फ बब्बन को कुल 126 वोट, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पंकज यादव को 10 वोट व निर्दलीय प्रत्याशी प्रशांत राठौर को 2 वोट ही मिले. इस प्रकार अमित दुबे उर्फ बब्बन ने 106 मतों से चुनाव जीतकर दोबारा मोहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख की सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.


फर्रुखाबाद के 7 ब्लॉक का हाल


1-बढ़पुर ब्लाक-- सावित्री देवी (BJP-निर्विरोध)
2-कमालगंज ब्लाक--शकुंतला देबी (BJP-निर्विरोध)
3--राजेपुर ब्लाक--पल्लव सोमवंशी (BJP-निर्विरोध)
4--कायमगंज ब्लाक--अनुराधा दुबे (BJP-निर्विरोध)
5--शमशाबाद ब्लाक--सुषमा वर्मा (BJP-निर्विरोध)
6--नवाबगंज ब्लॉक--डॉ अनीता रंजन( निर्दलीय-निर्विरोध)
7--मोहम्मदाबाद ब्लाक --निर्दलीय प्रत्याशी अमित दुबे उर्फ बब्बन 106 वोटों से चुनाव जीते


बागपत ब्लॉक प्रमुख चुनाव 
बागपत जिले में आज तीन ब्लॉकों में प्रमुख पद के लिए चुनाव समाप्त हो गए हैं, जिनमें दो पर निर्दलीय और एक पर आरएलडी का कब्जा रहा है. जबकि तीन ब्लॉकों में पहले ही भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं. चुनाव के दौरान छपरौली ब्लॉक में निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर आरएलडी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया जबकि बागपत ब्लॉक में बीजेपी उम्मीदवार मीनू के पक्ष में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बाउंसरों की सुरक्षा में वोट डलवाए गए. 


बागपत, पिलाना और छपरौली ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव में बागपत ब्लॉक पर निर्दलीय उम्मीदवार सुनीता विजयी घोषित की गई. सुनीता ने बीजेपी उम्मीदवार मीनू को पराजित किया. मीनू ने अपने पक्ष के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के वोट बाउंसरों की सुरक्षा में डलवाए, ये चर्चा का विषय बना रहा. पिलाना ब्लॉक में निर्दलीय प्रत्याशी अनीश यादव विजयी रहे हैं. अनीश तीसरी बार ब्लाक प्रमुख बने हैं. छपरौली ब्लॉक में आरएलडी उम्मीदवार अंशु देवी विजयी रही हैं. चुनाव के दौरान छपरौली ब्लॉक में निष्पक्ष मतदान को लेकर आरएलडी कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए डीएम और एसपी के सामने अपनी पार्टी और जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान तीनों ही ब्लॉक में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. जबकि, पहले ही बिनौली ब्लॉक में कुलदीप तोमर, बड़ौत ब्लॉक में अनीता तोमर और खेकड़ा ब्लॉक में रश्मि धामा को निर्विरोध प्रमुख चुना जा चुका है. तीनों ही उम्मीदवार बीजेपी समर्थित रहे हैं. इस तरह जिले में तीन सीट बीजेपी, दो निर्दलीय और एक आरएलडी के हिस्से में आई है. 


गोंडा ब्लॉक प्रमुख चुनाव 
गोंडा जिले 15 ब्लॉकों में से चार ब्लॉकों पर मतदान सकुशल संपन्न हुआ. जिले की 15 में से 14 सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा तो वहीं सपा अपनी इज्जत बचाते हुए एक सीट पर काबिज रही. नामांकन के दिन से ही सत्ता पक्ष की हनक रही और 11 सीटों पर बीजेपी ने निर्विरोध जीत हासिल की. केवल रुपईडीह ब्लॉक में सपा समर्थित उम्मीदवार ने विजय हासिल की. जिले में 16 ब्लॉक हैं लेकिन मुजेहना ब्लॉक में कार्यकाल पूर्ण होने के चलते वहां चुनाव नहीं हुआ. 


वीआईपी सीट मानी जाने वाली इटियाथोक ब्लॉक से बीजेपी के विधायक विनय कुमार द्विवेदी की पत्नी पूनम द्विवेदी ने निर्विरोध जीत हासिल की तो तरबगंज ब्लॉक में बीजेपी के विधायक प्रेम नारायण पांडे के बेटे मनोज पांडे ने जीत हासिल की है. नवाबगंज की सीट बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर गई है. नवाबगंज ब्लॉक से अरुन्धती सिंह ने विजय हासिल की है. झंझरी ब्लॉक से बीजेपी से रेखा मिश्रा ने निर्विरोध जीत हासिल की तो पंडरी कृपाल ब्लॉक से बीजेपी की प्रियंका गौतम ने निर्विरोध जीत दर्ज की. वजीरगंज ब्लॉक से बीजेपी की अनिता यादव निर्विरोध चुनी गई. परसपुर ब्लॉक से बीजेपी की प्रियंका सिंह ने निर्विरोध जीत हासिल की है. मनकापुर ब्लॉक से बीजेपी के जगदेव चौधरी ने निर्विरोध जीत हासिल की है. छपिया ब्लॉक से अनिल कुमार पासवान ने निर्विरोध चुने गए हैं. कटरा ब्लॉक से बीजेपी से भवानी भीख शुक्ला ने विजय हासिल की है तो वहीं हलधरमऊ से रिचा सिंह ने विजय हासिल की है. रुपईडीह ब्लॉक से सपा प्रत्याशी बबीता सिंह ने जीत हासिल की है तो वहीं, बभनजोत ब्लॉक से बीजेपी की मधुलिका पटेल ने जीत हासिल की है. बेलसर ब्लॉक से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र प्रताप सिंह और कर्नलगंज ब्लॉक से तिलफ़्फ़ा देवी ने जीत हासिल की है.


बरेली ब्लॉक प्रमुख चुनाव 
जिला पंचायत अध्यक्ष में मिली जीत के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी बीजेपी ने परचम लहराया है. बरेली के 15 ब्लॉकों में से 12 ब्लाकों में बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है जबकि 3 ब्लॉकों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जीतें है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर चुनाव में धांधली का आरोप भी लगाया है. 


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान के चुनाव में बीजेपी को काफी नुकसान हुआ और करारी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद बीजेपी ने बाकी बचे दो चरणों के चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी. बीजेपी ने भी पूर्व में रही पार्टियो का पैंतरा अपनाया जिसका फायदा जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी को मिला. अब ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भी बीजेपी को फायदा हुआ है. बरेली के 15 ब्लॉकों में से 12 ब्लॉकों में बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. जबकि, सपा 3 ब्लॉकों में ही सिमटकर रह गई. बरेली में 5 ब्लॉकों में निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए 4 ब्लॉकों में बीजेपी और एक ब्लॉक में सपा के प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए. 


बरेली जिले के ब्लॉक प्रमुख के परिणाम


1- मीरगंज गोपाल कृष्ण 27 वोट से जीते (बीजेपी)
2- शेरगढ़ : भूपेंद्र गंगवार (सपा)
3- फतेहगंज : किरन यादव (सपा) 65 वोटों से जीत हासिल की
4- बहेड़ी : अमरेंद्र सिंह 8 वोट से जीते (बीजेपी)
5- नवाबगंज : प्रज्ञा गंगवार 25 वोटों से जीती (बीजेपी)
6- भदपुरा : रश्मि गंगवार 60 वोटों से जीती (बीजेपी)
7- दमखोदा : स्नेहलता लता गंगवार (निर्विरोध) (बीजेपी)
8- भोजीपुरा : योगेश पटेल (निर्विरोध) (बीजेपी)
9- रामनगर : विजेता (बीजेपी)
10- भुता :- जगमोहन यादव (सपा)
11- मझगवां : यशवंत सिंह 94 वोटों से जीते (बीजेपी)
12- फरीदपुर : सोनम (बीजेपी)
13- बिथरीचैनपुर : ब्रजेश कुमारी 9 वोटों से जीती (बीजेपी)
14- आलमपुर जफराबाद : श्रीमती आरती देवी (निर्विरोध) (बीजेपी)
15- क्यारा : रजनी चौहान (निर्विरोध) (बीजेपी)


ये भी पढ़ें:


यूपी: बीजेपी, कांग्रेस और सपा का टिकट हासिल कर निर्विरोध जीता चुनाव, अब थामा इस पार्टी का दामन