UP Block Pramukh Election Results Live: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत, पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दी बधाई
यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कड़ी में शुक्रवार को राज्य में 349 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे जबकि 476 पदों के लिए शनिवार को वोटिंग हुई और उसके बाद नतीजों का एलान भी हुआ.
LIVE
Background
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 476 ब्लॉक प्रमुखों के पदों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सुबह 11 बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक वोट डाले गए और अब नतीजे आने शुरू हो गए हैं.
बता दें गुरुवार को हुए नामांकन दाखिले में राज्य के 75 जिलों के 825 ब्लाक प्रमुख पदों के लिए कुल 1778 नामांकन हुए थे. इनमें से जांच के दौरान 68 नामांकन रद्द हो गए. इसके बाद कुल 1710 उम्मीदवार बचे थे.
शुक्रवार को नामांकन वापसी के दिन कुल 187 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लियाज. कुल 349 पदों पर एक-एक उम्मीदवार ही बचे होने की वजह से उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. जिसके बाद अब 476 पदों के लिए शनिवार को मतदान हुआ.
इस बीच शनिवार को उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा, 'ब्लॉक प्रमुख पदों पर निर्वाचन के लिए आज मतदान हो रहा है. एक-एक विकास खंड की स्थिति पर सीधी नजर रखी जाए. विजयी और पराजित प्रत्याशियों को पुलिस निगरानी में उनके आवास तक पहुंचाने की व्यवस्था हो. पुलिस बल अतिरिक्त सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ मुस्तैद रहे. माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ तत्काल कठोरतम कार्रवाई की जाए.'
उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कड़ी में शुक्रवार को राज्य में 349 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए, जबकि 476 पदों के लिए आज मतदान हुए.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ब्लॉक प्रमुख चुनावों में बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी ने 500 से ज्यादा ब्लॉक जीतकर एक बार फिर से अपना परचम फहराया है. पार्टी के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई व मतदाताओं का आभार."
उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव में @BJP4India ने 500 से ज्यादा ब्लॉक जीतकर एक बार फिर से अपना परचम फहराया है। पार्टी के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई व मतदाताओं का आभार।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 10, 2021
बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने की योगी सरकार तारीफ
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है. इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं."
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी @BJP4UP ने अपना परचम लहराया है। @myogiadityanath सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है। इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। https://t.co/QZP6u1kjVT
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2021
सभी 825 सीटों के नतीजे आए, बीजेपी ने 626 सीटों पर किया कब्जा
उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. सभी 825 सीटों के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी+ के 626 उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया, जबकि समाजवादी पार्टी+ के 98, कांग्रेस के 5 और अन्य 96 उम्मीदवार जीते हैं.
कानपुर: ब्लॉक प्रमुख की चुनावी जंग में बीजेपी और एसपी में कांटे का मुकाबला
कानपुर: ब्लॉक प्रमुख की चुनावी जंग में बीजेपी और एसपी में हुआ कांटे का मुकाबला. दोनों दलों ने 3-3 सीटें जीतीं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे नतीजे आने पर बीजेपी की जीत का आंकड़ा बढ़ेगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक जो परिणाम सामने आए हैं और जो रुझान हैं, उसमें भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में 635 से ज़्यादा सीटों पर विजयी बन रही है. पूरे नतीजे आने पर ये संख्या और बढ़ेगी.