UP Block Pramukh Election Results Live: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत, पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दी बधाई

यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कड़ी में शुक्रवार को राज्‍य में 349 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे जबकि 476 पदों के लिए शनिवार को वोटिंग हुई और उसके बाद नतीजों का एलान भी हुआ.

ABP Ganga Last Updated: 10 Jul 2021 08:41 PM
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ब्लॉक प्रमुख चुनावों में बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी ने 500 से ज्यादा ब्लॉक जीतकर एक बार फिर से अपना परचम फहराया है. पार्टी के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई व मतदाताओं का आभार."


 





बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने की योगी सरकार तारीफ

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है. इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं."





सभी 825 सीटों के नतीजे आए, बीजेपी ने 626 सीटों पर किया कब्जा

उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. सभी 825 सीटों के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी+ के 626 उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया, जबकि समाजवादी पार्टी+ के 98, कांग्रेस के 5 और अन्य 96 उम्मीदवार जीते हैं. 

कानपुर: ब्लॉक प्रमुख की चुनावी जंग में बीजेपी और एसपी में कांटे का मुकाबला

कानपुर: ब्लॉक प्रमुख की चुनावी जंग में बीजेपी और एसपी में हुआ कांटे का मुकाबला. दोनों दलों ने 3-3 सीटें जीतीं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे नतीजे आने पर बीजेपी की जीत का आंकड़ा बढ़ेगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक जो परिणाम सामने आए हैं और जो रुझान हैं, उसमें भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में 635 से ज़्यादा सीटों पर विजयी बन रही है. पूरे नतीजे आने पर ये संख्या और बढ़ेगी. 

Chandoli Block Pramukh Chunav: चंदौली के सदर ब्लॉक के बाहर हंगामा, SP-BJP कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोेले - सरकार की नीतियां जन-जन तक पहुंची

बीजेपी की जीत पर सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियां संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंची ये नतीजे उसका परिणाम है.

गाजीपुर में 16 में से 11 सीटों पर बीजेपी जीती

गाजीपुर में 16 में से 11 सीटों पर बीजेपी जीती. चार सीटों पर एसपी ने जीत दर्ज की. एक ब्लॉक प्रमुख सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीता. 

Pilibhit Block Pramukh Chunav: बीजेपी नेता ने अपनी ही पार्टी पर लगाएं ये गंभीर आरोप

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा- जनता जनार्दन और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार

ब्लॉक प्रमुख चुनावों में बीजेपी की कामयाबी पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर जनता जनार्दन और बीजेपी के कार्यकर्ताओं का आभार जताया. 


 





UP Block Pramukh Chunav: इन सीटों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी

825 सीटों में से अब तक बीजेपी ने 502, एसपी ने 72 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती

ब्लॉक प्रमुख चुनावों में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है. 825 में 502 ब्लॉक पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. एसपी 72 ब्लॉक ही अब तक जीती है. कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. 

जौनपुर के महाराजगंज ब्लॉक में टॉस से हुआ फैसला, बीजेपी जीती

जौनपुर के महाराजगंज ब्लॉक में टॉस से हुआ फैसला. बीजेपी की मांडवी सिंह जीतीं. सपा के हरिशचंद्र सिंह और मांडवी सिंह को 41-41 वोट मिले थे. 

सहारनपुर के सभी 11 ब्लॉक की नतीजे घोषित, 9 पर बीजेपी जीती

सहारनपुर के सभी 11 ब्लॉक की नतीजे घोषित. 9 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. एक ब्लॉक पर बीएसपी जीती. एक ब्लॉक पर निर्दलीय जीते. 

फतेहपुर के 13 ब्लॉक में से 12 पर बीजेपी ने दर्ज की जीत

फतेहपुर के 13 ब्लॉक में से 12 पर बीजेपी ने दर्ज की जीत. सिर्फ एक ब्लॉक जीत सकी एसपी. 

शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ देर में बीजेपी मुख्यालय पहुंच सकते हैं. शाम 6 बजे कर सकत हैं. प्रेस कॉनफ्रेंस.

पीलीभीत: 7 में से 5 ब्लॉक पर बीजेपी का कब्जा

पीलीभीत में सभी ब्लॉक के नतीजे घोषित. 7 में से 5 ब्लॉक पर बीजेपी का कब्जा. 2 ब्लॉक पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते. 

इटवा में शिवपाल यादव की प्रसपा पार्टी का जलवा, तीन सीटें जीतीं

इटवा में शिवपाल यादव की प्रसपा पार्टी का शानदार प्रदर्शन. जसवंत नगर, ताखा और बसरेहर ब्लॉक सीटों पर प्रसपा ने किया कब्जा. 

हाथरस में सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

हाथरस में सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा. पुलिस ने किया लाठीचार्ज. 

इटावा: बढ़पुरा ब्लॉक में मुकाबला रहा टाई, पर्जी फिकवा कर हुआ फैसला, बीजेपी को मिली जीत

इटावा: बढ़पुरा ब्लॉक से नतीजा टाई रहा. दोनों प्रत्याशियं को 37-37 वोट मिले थे. टाई होने के बाद पर्ची फिकवा कर हुआ फैसला. टाई मुकाबले के बाद बीजेपी के गणेश राजपूत जीते. 

बलिया के हनुमानगंज ब्लॉक सीट पर बीजेपी को मिली जीत

बलिया के हनुमानगंज ब्लॉक सीट से बीजेपी की ऊषा सिंह जीतीं. उन्हें 85 वोट मिले. 

जौनपुर: सिकरारा और सिरकोनी सीट बीजेपी ने जीती

जौनपुर से सिकरारा से बीजेपी से संजय सिंह जीते. वहीं सिरकोनी सीट से पर बीजेपी के वंशराज सिंह जीते. 

पीलीभीत: बरखेड़ा ब्लॉक सीट बीजेपी ने जीती

पीलीभीत: बरखेड़ा ब्लॉक सीट बीजेपी ने जीती. पार्टी की प्रत्याशी रमादेवी गंगवार ने यहां जीत दर्ज की. एसपी प्रत्याशी रंजना गंगवार को हराया. 

हरदोई: सुरसा ब्लॉक पर मिली बीजेपी प्रत्याशी को जीत

हरदोई: सुरसा ब्लॉक से बीजेपी के विजयपाल जीते. विजयपाल ने 103 वोट से जीत दर्ज की. 

कुशीनगर: रोमकोला ब्लॉक एसपी की जीत

कुशीनगर: रोमकोला ब्लॉक से एसपी के दिग्विजय सिंह जीते. दिग्विजय सिंह को 64 वोट मिले. 

हमीरपुर में बीजेपी की क्लीन स्विप, तीनों ब्लॉक जीते

हमीरपुर में बीजेपी ने तीनों ब्लॉक सीटों पर बीजेपी जीती. गोहांड, सरीला और राठ ब्लॉक पर मिली बीजेपी को कामयाबी.

लखनऊ में 8 में  से 7 ब्लॉक पर बीजेपी का कब्जा

लखनऊ में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन. 8 में  से 7 ब्लॉक पर बीजेपी का कब्जा. 

लखनऊ के बीकेटी ब्लॉक से बीजेपी की उषा सिंह ने जीत दर्ज की

लखनऊ के बीकेटी ब्लॉक से बीजेपी की उषा सिंह ने जीत दर्ज की. उषा सिंह को 87 वोट मिले. 

लखनऊ के गोसाईगंज ब्लॉक पर बीजेपी का कब्जा

लखनऊ के गोसाईगंज ब्लॉक से बीजेपी के विनय कुमार जीते. 

बहराइज में भी बीजेपी को कामयाबी, 7 में से 5 ब्लॉक जीते

बहराइज में 7 में से 5 ब्लॉक सीटों पर बीजेपी और दो सीटों पर निर्दलीय जीते. 

लखनऊ के सरोजनी नगर ब्लॉक में मिली बीजेपी को जीत

लखनऊ के सरोजनी नगर ब्लॉक में मिली बीजेपी को जीत यहां से पार्टी के उम्मीदवार सुनील कुमार जीते. 

सुल्तानपुर 14 में 12 ब्लॉक पर बीजेपी जीती

सुल्तानपुर 14 में 12 ब्लॉक पर बीजेपी जीती. एक पर एसपी तो एक पर निर्दलीय का कब्जा. 

हरदोई में 8 में से 5 सीटों पर बीजेपी जीती

हरदोई में 8 में से 5 सीटों पर बीजेपी जीती, तीन पर निर्दलीय, एक सीट पर एसपी को मिली कामयाबी. 

प्रतापगढ़ के कुंडा ब्लॉक में राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल की जीत

प्रतापगढ़ के कुंडा ब्लॉक में राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल की उम्मीदवार रीता सिंह जीतीं.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 476 ब्लॉक प्रमुखों के पदों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सुबह 11 बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक वोट डाले गए और अब नतीजे आने शुरू हो गए हैं. 


बता दें गुरुवार को हुए नामांकन दाखिले में राज्य के 75 जिलों के 825 ब्लाक प्रमुख पदों के लिए कुल 1778 नामांकन हुए थे. इनमें से जांच के दौरान 68 नामांकन रद्द हो गए. इसके बाद कुल 1710 उम्मीदवार बचे थे.


शुक्रवार को नामांकन वापसी के दिन कुल 187 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लियाज. कुल 349 पदों पर एक-एक उम्मीदवार ही बचे होने की वजह से उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. जिसके बाद अब 476 पदों के लिए शनिवार को मतदान हुआ.


इस बीच शनिवार को उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा, 'ब्लॉक प्रमुख पदों पर निर्वाचन के लिए आज मतदान हो रहा है. एक-एक विकास खंड की स्थिति पर सीधी नजर रखी जाए. विजयी और पराजित प्रत्याशियों को पुलिस निगरानी में उनके आवास तक पहुंचाने की व्यवस्था हो. पुलिस बल अतिरिक्त सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ मुस्तैद रहे. माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ तत्काल कठोरतम कार्रवाई की जाए.'


उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की कड़ी में शुक्रवार को राज्‍य में 349 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए, जबकि 476 पदों के लिए आज मतदान हुए.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.