UP Board 10th-12th Result 2022: शनिवार को यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ. इसे लेकर राज्य के गाजियाबाद (Ghaziabad) की डासना जेल (Dasna Jail) में खुशी का माहौल हो गया. दरअसल गाजियाबाद की डासना जेल में बंद 25 कैदियों ने 12वीं की परीक्षा दी थखी. इनमें से सभी कैदियों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली है.
यही नहीं डासना जेल में बंद में 33 कैदियों ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से कुल 31 बंदी ने सफलता हासिल की. बताया तो यह भी जा रहा है कि 12वीं में सुमित ने जेल में जितने भी कैदियों ने परीक्षा दी है, उसमें टॉप किया है, सुमित गाजियाबाद के नंदग्राम का रहने वाला है और वह हत्या के मामले में पिछले 21 महीने से जेल में बंद है. सुमित ने बताया कि उसने मेहनत से पढ़ाई की और फिर इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.
साढ़े 4 साल से जेल में बंद अर्जुन ने पास की 10वीं की परीक्षा
वहीं गाजियाबाद के लोनी के रहने वले अर्जुन, जो पिछले साढ़े 4 साल से डासना जेल में बंद है, उसने दसवीं की परीक्षा पास की है. अर्जुन भी हत्या के मामले में जेल में बंद है. अर्जुन का कहना है कि कभी उसे बाहर निकलने का मौका मिला तो वह बताएगा कि क्राइम से तौबा करो. आपको बता दें कि यूपी बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित किया था.
ये भी पढ़ें-