UP Board 10th-12th Result 2022: यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 2022 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिए. इस बार के रिजल्ट में कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में भी बेटियों का जलवा रहा. कानपुर देहात में दो छात्राओं ने टॉप करके जिले का नाम रोशन कर दिया है. कानपुर देहात के अकबरपुर (Akbarpur) की रहने वाली साक्षी प्रतिभा सिंह (Sakshi Pratibha Singh) ने हाईस्कूल की परीक्षा में 95.40 प्रतिशत अंक लाकर जिले में टॉप किया.
साक्षी प्रतिभा सिंह ने कानपुर देहात में टॉप करके माता-पिता और गुरुजनों के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है. वहीं कानपुर देहात के मंगलपुर की रहने वाली छात्रा सेजल ने 91.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करके इंटरमीडिएट में जिले के तमाम छात्र-छात्राओं को पीछे छोड़ पहला स्थान प्राप्त किया. छात्रा ने बताया कि उसने कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई की थी, लेकिन मेहनत के अनुसार मार्क्स कुछ कम है. इसका अफसोस है, लेकिन उसका कहना है कि अगली बार वह प्रदेश में टॉप करेगी.
जानिए यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं में कितने प्रतिशत छात्र हुए सफल
दूसरी तरफ कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि उनके सभी बच्चों ने बहुत मेहनत से पढ़ाई की थी और सभी छात्र-छात्राएं 100 प्रतिशत पास हुए हैं. आपको बता दें कि कई महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया. यूपी बोर्ड की 10वीं में कुल 88.18 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 85.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
ये भी पढ़ें-