(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Board Result 2023: औरैया की बेटी ने ससुराल में रहकर किया नाम रौशन, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में हासिल किए 97% अंक
UP Board 10th, 12th Result 2023: अनामिका ने कहा कि मेरा सपना डॉक्टर बनने का है और वह मैं बनकर दिखाऊंगी. उन्होंने कहा कि अपना ही नहीं बल्कि अपने गांव और जिले का नाम भी रौशन करूंगी.
UP Board 10th and 12th exam result 2023: यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. औरैया जनपद की छात्रा ने भी 97% अंक हासिल कर अपना और अपने ससुराल का नाम रोशन किया है. बेटी (बहू) के रिजल्ट की खबर सुनकर घर में माता-पिता ने बेटी जैसी बहू को मिठाई खिलाई और बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया. वहीं अनामिका अपनी मेहनत से खुश हैं और इसका श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दे रही हैं. वह आगे भी पढ़ाई करना चाहती हैं और डॉक्टर बनना चाहती हैं.
औरैया जिले के बिधूना में सीएमएस इंटर कॉलेज भटौली में पढ़ने वाली अनामिका को इंटरमीडिएट में 97% अंक मिले हैं. अनामिका ने टॉप टेन में शामिल होकर माता पिता का नाम रौशन किया है. अनामिका ने 600/582 अंक प्राप्त किए और अपने गांव का ही नहीं बल्कि जनपद का नाम रोशन किया है. अनामिका का रिजल्ट सुनकर घर में खुशी का माहौल बन गया. पिता ने बेटी को मिठाई खिलाते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
क्या कहा अनामिका ने
अनामिका ने बताया कि इस रिजल्ट के आने का पूरा श्रेय मेरे गुरु जन और मेरे सास ससुर को है जिन्होंने हर समय मेरी मदद की और उनकी मदद से आज मैंने इस उपलब्धि को हासिल किया है. उन्होंने कहा कि मैं आगे भी इसी तरह मेहनत करूंगी और आगे भी पढ़ाई करूंगी. मेरा सपना डॉक्टर बनने का है और वह मैं बनकर दिखाऊंगी. उन्होंने कहा कि अपना ही नहीं बल्कि अपने गांव और जिले का नाम भी रोशन करूंगी.
सास ससुर ने दिया साथ
अनामिका ने ससुराल में रहकर भी एक बहू बनकर पढ़ाई नहीं छोड़ी. उन्होंने ससुराल में पढ़ाई की, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इस पढ़ाई में अपनी पुत्र वधु का पूरा साथ सास ससुर ने दिया. पुत्र वधू की खुशी और रिजल्ट को देखकर ससुर ने कहा कि मैं आगे भी अपनी बेटी की पढ़ाई कराऊंगा और जो भी मदद होगी जो खर्चा होगा वह भी करूंगा, वह डॉक्टर बनना चाहती है तो वह डॉक्टर बनेगी.