Success Story: महोबा में ऑटो चालक की बेटी बनी 10वीं में टॉपर, किसान की बेटी ने 12वीं में किया टॉप
बुंदेलखंड (Bundelkhand) के महोबा (Mahoba) में 10वीं (UP Board 10th Result) में एक ऑटो चालक की बेटी ने टॉप किया है. वहीं 12वीं (UP Board 12th Result) की परीक्षा में किसान की बेटी ने टॉप किया.
UP Board Result 2022: बुंदेलखंड (Bundelkhand) के महोबा (Mahoba) में हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट सामने आने के बाद यहां हाई स्कूल (UP Board 10th Result) में एक ऑटो चालक की पुत्री ने जिला टॉप किया है. वहीं इंटरमीडिएट (UP Board 12th Result) की परीक्षा में किसान की पुत्री ने 90.40 प्रतिशत अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान पाया है. जिसके बाद से दोनों परिवारों में खुशी है तो वहीं उनके विद्यालयों में भी जश्न का माहौल है. दोनों ही गरीब परिवारों ने संघर्ष कर अपनी पुत्रियों को पढ़ाया और रिजल्ट आने के बाद सभी का सर गर्व से ऊंचा हो गया है. दोनों ही छात्राएं समाजसेवा में रूचि रखती है, जिसके लिए आईएएस (IAS) बनने की इनकी इच्छा है.
इंटर में 83.75 प्रतिशत पास
महोबा में एक बार फिर हाईस्कूल और इंटर में लड़कियों ने बाजी मारी है. हाईस्कूल में कुलपहाड़ तहसील के ग्रामीण क्षेत्र जैतपुर की रहने वाली छात्रा ने जिला टॉप किया. वहीं इंटर में महोबा नगर के न्यू सिटी इलाके की रहने वाली छात्रा ने पहला स्थान पाया है. महोबा जनपद में इस बार बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत 21,255 स्टूडेंट थे, जिनमें 20159 परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं दी. जिसमे 83.75 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं.
पिता चलाते हैं ऑटो
हाई स्कूल की बात करें तो कुलपहाड़ तहसील के जैतपुर इलाके में संचालित श्री हरवंश राठौर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा आसी यादव ने 94.83 प्रतिशत पाकर 569 अंक प्राप्त किये और जिले में टॉप रहीं. आसी यादव के पिता अरविंद यादव ऑटो चला कर अपने तीन बच्चों की परवरिश करते हैं. इनका सपना रहा कि उनकी पुत्री बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें. जिसके लिए दिन रात मेहनत करते हुए अरविंद यादव अपनी पुत्री आसी को पढ़ा रहे थे और उन्हें तब अधिक खुशी मिली जब पता चला कि उनकी पुत्री ने जिले में टॉप किया है.
क्या बोले पिता?
अरविंद यादव बताते हैं कि वह अपने बच्चों के भविष्य के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. सुबह से ही उनकी दिनचर्या ऑटो चलाने की होती है और पूरा दिन यहां से वहां सवारियां ढोते रहते हैं. ताकि उससे मिलने वाले पैसे से अपने बच्चों की अच्छी परवरिश कर सके. उनकी शिक्षा को भी बेहतर आयाम दे सके और आखिरकार उनकी मेहनत का फल उन्हें मिला है. पुत्री ने हाई स्कूल में पहला स्थान पाकर सभी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया.
वहीं आसी यादव बताती है कि उनके पिता की मेहनत और टीचरों के सहयोग से उसने जिले में पहला स्थान पाया है. वह कहती है कि वह समाज सेवा करना चाहती है. इसके लिए आईएएस ऑफिसर बनने की तमन्ना रखती है और उसकी तैयारी में आगे पढ़ाई करेगी. उनसे बताया कि परीक्षाओं के नजदीक आते ही वह लगातार 7 घंटे पढ़ाई करती रही जबकि रोजाना 5 घंटा पढ़ा करती थी.
किसान की बेटी ने इंटर में किया टॉप
वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा की बात करें तो महोबा शहर के न्यू सिटी में रहने वाले स्वदेश कुमार यादव की पुत्री कोमल ने पहला स्थान प्राप्त किया है. स्वदेश कुमार यादव बताते हैं कि वह बेरोजगार हैं और 15 बीघा खेत में किसानी का कार्य करते हैं. जिससे उनका गुजर-बसर होता है. अपने बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए दिन रात मेहनत करते हैं और आज नतीजा यह है कि उनकी पुत्री ने टॉप किया है.
क्या बोले पिता?
उन्होंने सरकार से मांग की है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्राओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उसकी पुत्री को दिया जाए. साथ ही उनके मोहल्ले में आने जाने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है. जिससे पढ़ने जाने वाले छात्र-छात्राओं को दिक्कतें होती हैं. उन्होंने प्रशासन से सड़क बनवाए जाने की मांग की है. छात्रा कोमल बताती है कि हाई स्कूल में एक 84% उसके अंक आए थे, जिसके बाद से वह हताश जरूर हुई लेकिन उसने मेहनत नहीं छोड़ी अपनी लगन अध्यापकों की प्रेरणा और परिवार के सहयोग से उसने मेहनत की और जिले में पहला स्थान पाया.
कोमल मुख्यालय में संचालित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा है. उसने 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं और जिले में पहला स्थान पाया है. कोमल भी समाज सेवा करने के लिए आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है. इसकी तैयारी करने की बात कही है. छात्रा और उसके परिवार से हमारे संवाददाता इमरान ने खास बातचीत भी की.
ये भी पढ़ें-