Success Story: उन्नाव में बेटियों ने फहराया परचम, 10वीं में शिवांशी और 12वीं में उदिती बनीं टॉपर
यूपी में शनिवार को हाईस्कूल (UP Board 10th Result 2022) और इंटर (UP Board 12th Result 2022) जारी हुआ. रिजल्ट में उन्नाव (Unnao) की बेटियों ने एक बार फिर से कमाल किया है.
UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का शनिवार को हाईस्कूल (UP Board 10th Result 2022) और इंटर (UP Board 12th Result 2022) का परिणाम घोषित कर दिया गया. जिसमें उन्नाव (Unnao) जनपद में हाईस्कूल और इंटर दोनों वर्गों में बेटियों ने टॉप रैंक हासिल की है. बीघापुर (Bighapur) तहसील क्षेत्र के हरिवंश लाल शुक्ला इंटर कालेज ऊंचगांव की छात्रा शिवांशी मिश्रा ने 94.5 फीसदी अंक हासिल कर जिला टॉप किया है. शिवांशी इंजीनियर बनकर देश सेवा करना चाहती हैं.
वहीं विद्या मंदिर शुक्लागंज की छात्रा यशी गुप्ता ने 94.3 फीसदी अंक लाकर जिले में दूसरे स्थान पर रहीं. हसनगंज की छात्रा अग्रणी सिंह ने 93.83 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं. हाई स्कूल में जनपद का ओवरआल रिजल्ट 89.48 फीसदी रहा.
उन्नाव में 84 फीसदी रहा रिजल्ट
इंटर में भी बेटियों ने लड़कों को पछाड़कर मारी बाजी है. बिहार के त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज की छात्रा उदिती मनी ने 89.4 फीसदी अंक के साथ जनपद टॉपर रहीं. वहीं LNP इंटर कॉलेज बीघापुर के छात्र शैलेश प्रताप सिंह 89 फीसदी अंक लाकर जिले में दूसरे स्थान पर रहे. RRD सैनी इंटर कॉलेज बांगरमऊ के छात्र हर्ष यादव 89.2 फीसदी अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं. उन्नाव में इंटर का ओवरआल रिजल्ट 84 फीसदी रहा है.
क्या बोले अधिकारी?
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि और जनपदों के अपेक्षा उन्नाव का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है. वहीं मेधावी छात्र-छात्राओं को सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. कहा कि जिनके नंबर कम आये हैं वो भी भविष्य में बेहतर कर सकते हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि उन्नाव टॉप करने वाले मेधावियों को निजी स्तर से पुरस्कृत कर सम्मानित करेंगे.
ये भी पढ़ें-