UP Board 10th Exam 2021 Date: 24 अप्रैल से 10 मई तक चलेंगी परीक्षाएं, जानें- कौन सा होगा पहला पेपर
UP Board 10th Exam 2021 Date Sheet: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षाएं इस बार 24 अप्रैल से शुरू होंगी जो 10 मई तक चलेंगी. हाई स्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस में खत्म होगी. प्रारंभिक हिंदी का पहला पेपर होगा.
लखनऊ: UP Board 10th Exam 2021 Date Sheet: यूपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षाएं इस बार 24 अप्रैल से शुरू होंगी जो 10 मई तक चलेंगी. हाई स्कूल की परीक्षा में 29,94,312 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. हाई स्कूल में 16,74,022 छात्र और 13,20290 छात्राएं शामिल होंगी. हाई स्कूल में प्रारंभिक हिंदी का पहला पेपर होगा. हाई स्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस में खत्म होगी.
पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक हैं जरूरी बता दें कि, यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट के हर विषय में प्राप्त अंक और कुल प्राप्त अंक दोनों ही कम से कम 33 प्रतिशत होने चाहिए. अगर किन्हीं दो विषयों में स्टूडेंट के अंक कम आते हैं या वह फेल होता है तो ऐसी स्थिति में सप्लीमेंट्री एग्जाम देकर दोबारा उस विषय को पास करने की कोशिश कर सकता है. दो से ज्यादा विषय में फेल होने पर या कुल प्राप्तांक 33 प्रतिशत से कम होने पर स्टूडेंट फेल हो जाता है.
सिलेबस में 30 से 40 फीसदी पाठ्यक्रम कम किया गया गौरतलब है कि, यूपी बोर्ड ने सत्र 2020-2021 के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी पहले ही शुरू कर दी थी. सिलेबस में करीब 30 से 40 फीसदी पाठ्यक्रम कम कर दिया गया है. स्टूडेंट्स बिना किसी बाधा के अपना पूरा फोकस पढ़ाई पर कर सकें, इसके लिए यूपी बोर्ड के सचिव मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्यकांत शुक्ल ने स्टडी, रिवीजन, हेल्थ एंड हेल्प नाम की कार्य योजना भी तैयार की थी जो इस प्रकार है.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2021: स्टडी प्लान
- सभी स्टूडेंट्स सबसे पहले एक टाइम-टेबल बनाएं. जिसमें सभी विषयों की पढ़ाई के साथ-साथ आराम के लिए भी समय निश्चित करें. - टाइम-टेबल का पालन करने का प्रयास करें. - स्टूडेंट्स जिस भी संसाधन से पढ़ाई करें, उनके नोट्स अवश्य बनाएं. - जिस विषय में कोई दिक्कत आ रही हो, उसे हल करने के लिए शिक्षकों, अभिभावक, मित्रों के साथ वार्ता करें. - पाठ्यक्रम को छोटे- छोटे टुकड़ों में बांट लें. फिर एक-एक करके उन्हें पढ़ें.
ये भी पढ़ें: