Success Story: बिजनौर में अलीना ने संयुक्त रूप से किया टॉप, जानें- क्या है उनका सपना?
UP Board 10th Result 2022: बिजनौर की झालू की रहने वाली अलीना परवीन जीजीआईसी में 10वीं की छात्रा है. उसने यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिले का नाम रोशन करते हुए कुल 600 अंक में से 564 अंक हासिल किए.
UP Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में बिजनौर (Bijnor) में अलीना परवीन (Aleena Parveen) और तरुण कुमार (Tarun Kumar) ने संयुक्त रूप से 94 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन करने का काम किया है. दोनों के टॉप करने पर इनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. जिले की टॉपर अलीना परवीन ने बताया कि कड़ी मेहनत से उसने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. टॉपर छात्रा ने इसका श्रेय अपने पिता और गुरु को दिया है.
बिजनौर की झालू की रहने वाली अलीना परवीन जीजीआईसी में 10वीं की छात्रा है. उसने यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिले का नाम रोशन करते हुए कुल 600 अंक में से 564 अंक हासिल किए. अलीना परवीन के पिता पेशे से शिक्षक हैं और समय-समय पर वह अपनी बच्ची को पढ़ाई के लिए गाइडेंस करते रहे हैं. टॉपर छात्रा के पिता लतीफ अहमद मंडावर क्षेत्र के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में लेक्चरर के पद पर तैनात हैं और गणित के टीचर हैं. अलीना की मां शाजिया परवीन भी ग्रेजुएट हैं, लेकिन गृहिणी है.
आईएएस बनना चाहती है अलीना
अलीना ने बताया कि गुरुजनों और पिता की मदद से उसने यूपी बोर्ड की परीक्षा में इतने अंक किए हैं, हालांकि कुछ विषय में कम नंबर आने की वजह से अलीना निराश है. अलीना कहना है कि इंटर की परीक्षा में वह चाहेगी कि जिले में ही नहीं बल्कि यूपी के टॉपर की लिस्ट में उसका नाम हो. उसने बताया कि वह आगे जाकर आईएएस बनना चाहती है. दूसरी तरफ बिजनौर में संयुक्त रूप से टॉप करने वाले तरुण कुमार बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर नहटौर के छात्र हैं. तरुण ने भी 600 में से 564 अंक हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें-