UP Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में अर्पित सिंह (Arpit Singh) ने 93.83 प्रतिशत अंक हासिल कर आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में टॉप किया है. अर्पित के करीबियों का कहना है वह काफी जुनूनी है और उसने ठान लिया था कि इस बार कुछ कर दिखाना है. परीक्षा के समय में उसने कभी घड़ी की तरफ मुड़कर नहीं देखा. 8 घंटे तक लगातार पढ़ाई कर जिले में टॉप किया. अर्पित सिंह मिल्कीपुर स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज का छात्र है.
क्षेत्र के पवई बाजार में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सहायक अध्यापक कमलेश सिंह और गृहिणी रेनू सिंह के बेटे अर्पित सिंह ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 93.83 प्रतिशत अंक लाकर उनका भी नाम रोशन कर दिया है. पिता के शिक्षक होने की वजह से हमेशा घर में शिक्षा का माहौल मिला. 10वीं की परीक्षा में बड़े भाई विक्रांत से अर्पित को काफी मदद मिली. अर्पित सिंह ने कहा कि उनके पिता का सपना था कि हम सभी भाई-बहन शिक्षा में हमेशा अग्रसर रहें, क्योंकि शिक्षा से ही समाज का कल्याण होता है.
अर्पित को डांटकर सुलाती थी मां
अर्पित बताते हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया की मदद पढ़ाई के लिए ली थी. उसका सपना आईआईटी की तैयारी करके वैज्ञानिक बनने का है. अर्पित सिंह यूं ही पूरे जिले में टॉप नहीं कर गए. उसने इसके लिए प्लानिंग के साथ तैयार की. अर्पित शाम 7 बजे से रात के 2 तक पढ़ाई करता था. पढ़ाई को लेकर हर विषय का टाइम टेबल सेट था. उसी के अनुसार वह पढ़ाई करता था. अर्पित की मां रेनू सिंह बताती हैं कि पढ़ाई को लेकर उसमें काफी जुनून है. तबीयत खराब होने के डर से उसे रात में डांट कर सुलानी पड़ती थी.
ये भी पढ़ें-