UP Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड दसवीं के नतीजे घोषित, जानिए- कौन बना टॉपर और कैसा रहा इस बार का रिजल्ट
UP Board Class 10th Results 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. जानिए इस बार किसने किया टॉप और कैसा रहा टोटल पास परसेनटेज. यहां देखें रिजल्ट- up10.abplive.com, up12.abplive.com

UPMPS UP Board Class 10th Result Declared See Toppers List: उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं का रिजल्ट (UP Board 10th Results 2022) जारी कर दिया गया है. वे छात्र जिन्होंने इस साल की उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं की परीक्षा (UP Board Class 10th Exams 2022) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (UPMSP UP Board Class 10th Results 2022 Declared) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स – upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर जाएं. इसके अलावा इस वेबसाइट - up10.abplive.com से भी नतीजे चेक कर सकते हैं. इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने पहला स्थान पाया है.
कितने हैं टॉपर प्रिंस के नंबर –
कानपुर नगर के अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने दसवीं में टॉप किया है. प्रिंस ने 600 में से 586 अंक पाए हैं. उनका कुल पास प्रतिशत 97.67 प्रतिशत रहा.
यही नहीं मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं. तीसरा स्थान पर रहे कन्नौज के अनिकेत शर्मा. कानपुर की पलक अवस्थी और प्रयागराज की आस्था सिंह संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहीं.
पांचवे नंबर पर रहे चार कैंडिडेट्स –
यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में पांचवे नंबर पर सीतापुर की एकता वर्मा, रायबरेली के अथर्व श्रीवास्तव, कानपुर नगर की नैंसी वर्मा और कानपुर नगर की ही प्रांशी द्विवेदी रहीं. इस बार कानपुर नगर का यूपी बोर्ड रिजल्ट्स में दबदबा रहा.
ऐसा रहा कुल पास प्रतिशत –
अगर कुल पास प्रतिशत की बात करें तो इस बार 88.18 प्रतिशत छात्रों को कामयाबी मिली. लड़कियों ने फिर लड़कों को पछाड़ा. आंकड़ों में बात करें तो 85.25 प्रतिशत छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में पास हुए तो 91.69 प्रतिशत छात्राओं को कामयाबी मिली.
यह भी पढ़ें:
UPPSC PCS Answer Key 2022: यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी, इन सिंपल स्टेप्स से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

