UP Board 10th Result 2022 Highlights: यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं के परिणाम, यहां जानें कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
UP Board 10th Result 2022 Live: यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया. up10.abplive.com, upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं
LIVE
Background
UP Board 10th Result 2022 Live: यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बोर्ड आज 18 जून को 10वीं का रिजल्ट (UP Board Result 2022) की घोषणा कर दी. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज यूपी बोर्ड के मुख्यालय से बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा की गई. 10वीं के परिणाम घोषित होने के बाद 12वीं के रिजल्ट की घोषणा आज शाम 4 बजे की जाएगी.
कहां चेक करें UP Board 10th Result 2022
यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र upmsp.edu.in, upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा आप हमारी up10.abplive.com, up12.abplive.com वेबसाइट पर जाकर भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट देख सकेंगे.
ऐसे चेक करें अपना यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाएं.
- फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद खुले पेज पर अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें और सबमिट करें.
- सबमिट करने के साथ ही आपको स्क्रीन पर अपना रिजल्ट दिखेगा.
- फिर इस यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 का प्रिंट आउट निकाल ले.
47 लाख से अधिक स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
यूपी बोर्ड द्वारा इस साल आयोजित की गई 10वीं और 12वीं के परीक्षा में 51 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिट्रेशन किया था. जिसमें लगभग 47 लाख छात्र और छात्राएं शामिल हुए थे. वहीं दसवीं बोर्ड की बात करें तो इसमें 27 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें 25 लाख से अधिक छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी थी. आपको बता दें की यूपी बोर्ड की परीक्षां 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी.
सीएम योगी की प्रतिक्रिया
यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद सीएम योगी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजन को हार्दिक बधाई. यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सुफल है. मां शारदे की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो.''
मैं IAS बनना चाहती हूं- संस्कृति ठाकुर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2022 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए. मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर ने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने बताया, "मैं IAS बनना चाहती हूं. मेरे शिक्षकों, 2 बड़ी बहनों और मां ने बहुत मदद की. मैनें समझ कर पढ़ाई की."
यूपी के टॉप टेन होनहार
1. कानपुर नगर के प्रिंस पटेल को 600 में 586 अंक मिले हैं.
2. मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है. इन्हें 600 में 585 अंक मिले हैं.
3. कन्नौज के अनिकेत शर्मा ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्हें 97.33 प्रतिशत अंक मिले हैं.
4. कानपुर नगर की पलक अवस्थी और प्रयागराज की आस्था सिंह 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही हैं.
5. सीतापुर की एकता वर्मा, रायबरेली के अर्थव श्रीवास्तव, कानपुर नगर की नैंसी वर्मा व प्रांशी द्विवेदी पांचवें स्थान पर रही हैं. उन्हें 600 में 582 अंक मिले हैं.
6. सीतापुर की शीतल वर्मा 6वें स्थान पर रही हैं.
7. सीतापुर की इश्तिा वर्मा, रायबरेली की कशिश यादव व मऊ की हर्षिता शर्मा 96.50 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में सातवें स्थान पर रही हैं.
8. पांच छात्रों ने प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त किया है. इनमें, रायबरेली के अजय प्रताप सिंह, कानपुर नगर के राज यादव, ललितपुर के ओमशी सिंह, मऊ की अंजली और वाराणासी के अशुतोष कुमार शामिल हैं. इन्हें 96.33 प्रतिशत अंक मिले हैं.
9. नौंवें स्थान पर कानपुर नगर के शिवा, ललितपुर की अनुप्रिया जैन और फतेहपुर की रोशनी निसाद ने जगह बनाई है. उन्हें 600 में 577 अंक मिले हैं.
10. हरदोई के अभय पटेल, चित्रकूट की हर्षिता सिंह,एच एन एन प्रयागराज की अस्था तिवारी, अयोध्या की निशिता यादव और देवरिया के अंशू यादव ने प्रदेश में दसवां स्थान पाया है. इन्हें कुल 576 अंक मिले हैं.
लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले 6.44 प्रतिशत से बाजी मारी
इस बार कुल 25,20,634 कैंडिडेट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से 13,71,862 लड़के और 11,48,772 लड़कियां शामिल थी. कुल पास 22,22,745 स्टूडेंट्स में से 11,69,488 छात्र और 10,53,257 छात्राएं शामिल हैं. लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले 6.44 प्रतिशत से बाजी मारी. इस बार यूपी बोर्ड दसवीं में कुल 27,64,443 रेग्यूलर और 17,2022 प्राइवटे स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
टॉप टेन सूची में ललितपुर जनपद की दो लड़कियों के नाम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. प्रदेश में टॉप टेन सूची में ललितपुर जनपद की दो लड़कियों के नाम हैं. ओमसी सिंह 96.3% आठवें नंबर पर अनुप्रिया जैन 96.17% 9वें नंबर पर हैं.