UP Board 10th Result 2022 Highlights: यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं के परिणाम, यहां जानें कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

UP Board 10th Result 2022 Live: यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया. up10.abplive.com, upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं

ABP Live Last Updated: 18 Jun 2022 04:29 PM
सीएम योगी की प्रतिक्रिया

यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद सीएम योगी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व गुरुजन को हार्दिक बधाई. यह सफलता सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, लगन और उनके गुरुजन के उत्कृष्ट मार्गदर्शन का सुफल है. मां शारदे की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो.''

मैं IAS बनना चाहती हूं- संस्कृति ठाकुर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2022 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए. मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर ने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने बताया, "मैं IAS बनना चाहती हूं. मेरे शिक्षकों, 2 बड़ी बहनों और मां ने बहुत मदद की. मैनें समझ कर पढ़ाई की."

यूपी के टॉप टेन होनहार

1. कानपुर नगर के प्रिंस पटेल को 600 में 586 अंक मिले हैं.
2. मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है. इन्हें 600 में 585 अंक मिले हैं.
3. कन्नौज के अनिकेत शर्मा ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्हें 97.33 प्रतिशत अंक मिले हैं.
4. कानपुर नगर की पलक अवस्थी और प्रयागराज की आस्था सिंह 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही हैं.
5. सीतापुर की एकता वर्मा, रायबरेली के अर्थव श्रीवास्तव, कानपुर नगर की नैंसी वर्मा व प्रांशी द्विवेदी पांचवें स्थान पर रही हैं. उन्हें 600 में 582 अंक मिले हैं.
6. सीतापुर की शीतल वर्मा 6वें स्थान पर रही हैं.
7. सीतापुर की इश्तिा वर्मा, रायबरेली की कशिश यादव व मऊ की हर्षिता शर्मा 96.50 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में सातवें स्थान पर रही हैं.
8. पांच छात्रों ने प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त किया है. इनमें, रायबरेली के अजय प्रताप सिंह, कानपुर नगर के राज यादव, ललितपुर के ओमशी सिंह, मऊ की अंजली और वाराणासी के अशुतोष कुमार शामिल हैं. इन्हें 96.33 प्रतिशत अंक मिले हैं.
9. नौंवें स्थान पर कानपुर नगर के शिवा, ललितपुर की अनुप्रिया जैन और फतेहपुर की रोशनी निसाद ने जगह बनाई है. उन्हें 600 में 577 अंक मिले हैं.
10. हरदोई के अभय पटेल, चित्रकूट की हर्षिता सिंह,एच एन एन प्रयागराज की अस्था तिवारी, अयोध्या की निशिता यादव और देवरिया के अंशू यादव ने प्रदेश में दसवां स्थान पाया है. इन्हें कुल 576 अंक मिले हैं.

लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले 6.44 प्रतिशत से बाजी मारी

इस बार कुल 25,20,634 कैंडिडेट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से 13,71,862 लड़के और 11,48,772 लड़कियां शामिल थी. कुल पास 22,22,745 स्टूडेंट्स में से 11,69,488 छात्र और 10,53,257 छात्राएं शामिल हैं. लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले 6.44 प्रतिशत से बाजी मारी. इस बार यूपी बोर्ड दसवीं में कुल 27,64,443 रेग्यूलर और 17,2022 प्राइवटे स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

टॉप टेन सूची में ललितपुर जनपद की दो लड़कियों के नाम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. प्रदेश में टॉप टेन सूची में ललितपुर जनपद की दो लड़कियों के नाम हैं. ओमसी सिंह 96.3% आठवें नंबर पर अनुप्रिया जैन 96.17% 9वें नंबर पर हैं.

LIVE | कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने किया यूपी बोर्ड 10वीं में टॉप

LIVE | कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने किया यूपी बोर्ड 10वीं में टॉप 





UP Board 10th Result 2022: चौथे स्थान पर कानपुर नगर की पलक अवस्थी और प्रयागराज की आस्था सिंह

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में चौथे स्थान पर कानपुर नगर की पलक अवस्थी और प्रयागराज की आस्था सिंह हैं. पांचवे नंबर पर सीतापुर की एकता वर्मा, रायबरेली के अथर्व श्रीवास्तव, कानपुर नगर की नैंसी वर्मा और कानपुर नगर की ही प्रांशी द्विवेदी हैं.

UP Board 10th Result 2022 Live: इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप

कानपुर नगर के प्रिंस पटेल मेरिट में टॉप पर हैं. प्रिंस पटेल को 97.7 प्रतिशत नंबर मिले. वहीं मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. इसके साथ ही कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे स्थान पर हैं.

UP Board 10th Result 2022 Live: पिछली बार के मुकाबले कैसा था रिजल्ट?

सम्पूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 6.44 अधिक है. संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 17.43 अधिक है.

UP Board 10th Result 2022 Live: हाईस्कूल के सम्पूर्ण परीक्षार्थियों 88.18%

हाईस्कूल के सम्पूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.18 है.  इस परीक्षा में सम्मिलित प्रदेश के 25,20,634 परीक्षार्थियों में से बालक 13,71,862 तथा 11,48,772 बालिकाय है. कुल उत्तीर्ण 22.22,745 परीक्षार्थियों में से 11,69,488 बालक तथा 10,53,257 बालिकायें उत्तीर्ण हुई हैं.  बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 है.

UP Board 10th Result 2022 Live: डॉ. सरिता तिवारी, शिक्षा निदेशक ने जारी किया रिजल्ट

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम दिनांक 18 जून 2022 को डॉ. सरिता तिवारी, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) एवं सभापति, माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उ०प्र० द्वारा अपराह 2.00 बजे घोषित किया गया.

UP Board 10th Result 2022 Live: जानें कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट?

छात्र upmsp.edu.in, upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा आप हमारी up10.abplive.com, up12.abplive.com वेबसाइट पर जाकर भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट देख सकेंगे.


 

UP Board 10th Result Live: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाएं.
फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट या यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद खुले पेज पर अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें और सबमिट करें.
सबमिट करने के साथ ही आपको स्क्रीन पर अपना रिजल्ट दिखेगा.
फिर इस रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल ले.

UP Board 10th Result 2022 Live: यूपी बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट जारी

यूपी बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट जारी हो गए हैं. आप इसे हमारी up10.abplive.com, up12.abplive.com वेबसाइट पर जाकर भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट देख सकेंगे.

UP Board 10th Result 2022 Live: कुछ देर में आएंगे 10वीं के नतीजे

यूपी बोर्ड के 10वीं के नतीजे कुछ देर में आने वाले हैं. प्रयागराज में बोर्डज की प्रेस वार्ता जल्द होने वाली है.

UP Board 10th Result 2022 Live: डिजीलॉकर की मदद से भी देख सकते हैं रिजल्ट

यूपी बोर्ड दसवीं का रिजल्ट 2 बजे आएगा. आप डिजिलॉकर के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.


-सबसे पहले छात्र-छात्राएं Digilocker.gov.in पर जाएं.
-इसके बाद अपने डिजीलॉकर अकाउंट के लिए साइन इन करें.
-अगर आपने अभी तक साइन अप नहीं किया है, तो अपने आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल कर ऐसा करें.
-अब आप एचएससी मार्कशीट और एसएससी मार्कशीट पर जाएं.
-इसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा बोर्ड चुनें.
-अब छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें.
-इसके बाद यूपी बोर्ड क्लास 10 व 12 के नतीजे (मार्कशीट) आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे.
-अब इसे अपने डिजीलॉकर में सेव कर लें.

UP Board 10th Result 2022 Live: प्रयागराज में दोपहर 2 बजे हाईस्कूल का रिजल्ट होगा घोषित

प्रयागराज में दोपहर 2 बजे हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. छात्र अपने परीक्षा परिणाम up10.abplive.com, up12.abplive.com वेबसाइट पर लॉग इन कर के देख सकते हैं.



UP Board 10th Result 2022 Live: 14 दिनों में जांची गई कापियां

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 23 अप्रैल से 7 मई के बीच सम्पन्न कराया गया, 

up10.abplive.com, up12.abplive.com पर भी देख सकते हैं रिजल्ट

यूपी बोर्ड की परीक्षां 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. आप हमारी up10.abplive.com, up12.abplive.com वेबसाइट पर जाकर भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट देख सकेंगे.

UP Board 10th Result 2022 Live: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाएं.


फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट या यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.


उसके बाद खुले पेज पर अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें और सबमिट करें.


सबमिट करने के साथ ही आपको स्क्रीन पर अपना रिजल्ट दिखेगा.


फिर इस रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल ले.

UP Board 10th Result 2022 Live: जानें कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट?

छात्र upmsp.edu.in, upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा आप हमारी up10.abplive.com, up12.abplive.com वेबसाइट पर जाकर भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट देख सकेंगे.

UP Board 10th Result 2022 Live: 25,25,007 ने दी थी हाईस्कूल की परीक्षा

इस साल संपन्न हुई हाईस्कूल में कुल 27,81,654 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 25,25,007 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 2,56,647 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

UP Board 10th Result 2022 Live: दोपहर 2:00 बजे जारी होगा हाईस्कूल का रिजल्ट

हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 2:00 बजे जारी होगा. बोर्ड ने जानकारी दी कि यूपी बोर्ड की निदेशक डॉक्टर सरिता तिवारी और सचिव दिव्य कांत शुक्ल रिजल्ट घोषित करेंगे.

UP Board 10th Result 2022 Live: आज घोषित होगा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

यूपी बोर्ड आज 18 जून को 10वीं का रिजल्ट (UP Board Result 2022) की घोषणा करने जा रहा है. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने शुक्रवार को इस बारे में एलान किया.

बैकग्राउंड

UP Board 10th Result 2022 Live: यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बोर्ड आज 18 जून को 10वीं का रिजल्ट (UP Board Result 2022) की घोषणा कर दी.   बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज यूपी बोर्ड के मुख्यालय से बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा की गई. 10वीं के परिणाम घोषित होने के बाद 12वीं के रिजल्ट की घोषणा आज शाम 4 बजे की जाएगी.


कहां चेक करें UP Board 10th Result 2022
यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र upmsp.edu.in, upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा आप हमारी up10.abplive.com, up12.abplive.com वेबसाइट पर जाकर भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट देख सकेंगे.


ऐसे चेक करें अपना यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022



  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाएं.

  2. फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

  3. उसके बाद खुले पेज पर अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें और सबमिट करें.

  4. सबमिट करने के साथ ही आपको स्क्रीन पर अपना रिजल्ट दिखेगा.

  5. फिर इस यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 का प्रिंट आउट निकाल ले.


47 लाख से अधिक स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
यूपी बोर्ड द्वारा इस साल आयोजित की गई 10वीं और 12वीं के परीक्षा में 51 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिट्रेशन किया था. जिसमें लगभग 47 लाख छात्र और छात्राएं शामिल हुए थे. वहीं दसवीं बोर्ड की बात करें तो इसमें 27 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें 25 लाख से अधिक छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी थी. आपको बता दें की यूपी बोर्ड की परीक्षां 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी.   

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.