UP Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया. फिरोजाबाद में हाईस्कूल की परीक्षा में प्रबल प्रताप सिंह ने टॉप कर स्कूल, परिवार और जिले का नाम रोशन किया. प्रबल प्रताप सिंह पढ़ाई के साथ साथ घर के कामों में माता पिता की मदद करते हुए परीक्षा की तैयारी की थी. प्रबल पशु चराने के बाद पढ़ाई करता था और अब रिजल्ट आने के बाद हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है.


फिरोजाबाद के हाथवंत ब्लॉक के कचमई के रहने वाले प्रबल प्रताप सिंह के पिता मुकेश बाबू गांव में ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात हैं. प्रबल अपनी तीन बहनों के बीच अकेला भाई है. प्रबल को पढ़ाई के साथ-साथ उसके घर पर जो पालतू पशु है, उससे बहुत प्यार है. जब-जब उसे पढ़ाई से फुर्सत मिलती थी तो वह पशुओं को चराने के लिए खेतों में ले जाता था और अब भी उनका पूरा ख्याल रखता है. उसके लिए पशु भी परिवार के सदस्य हैं और ध्यान रखना उसकी प्राथमिकता होती है. रिजल्ट आने के बाद प्रबल प्रताप सिंह के परिवार के साथ-साथ गांव में भी खुशी का माहौल है.


आईएएस बनना चाहता है प्रबल प्रताप 


परिवार के सदस्य मिठाई खिलाकर उसको आशीर्वाद दे रहे हैं और कामना कर रहे हैं कि ऐसे ही वह अपने परिजनों और गांव का नाम रोशन करे. गांव वालों का मानना है कि कहीं न कहीं फिरोजाबाद जिले का नाम रोशन करने के बाद वह गांव के लिए एक प्रेरणा बनकर सामने आया है और गांव के छात्र-छात्राएं उससे कुछ सीखेंगे. प्रबल प्रताप का कहना है कि अभी तो उसने पहला पड़ाव पार किया है. आगे अभी इससे ज्यादा और कठिन परिश्रम करना है. उसकी इच्छा है कि वह इसी तरह पढ़ाई में मेहनत करके अपने मुकाम को हासिल करता रहे और आईएएस बनकर अपने गांव के साथ फिरोजाबाद जिले का नाम भी रोशन करे.


ये भी पढ़ें-


UP Board Result 2022 Scrutiny: यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी फॉर्म भरने की तारीख का किया ऐलान, जानें- क्या है प्रॉसेस


Success Story: ठेला लगाने वाले के बेटे आकाश ने 10वीं में गोरखपुर किया टॉप, IAS बनकर एजुकेशन सिस्टम में सुधार का है सपना