UP Board 10th Result 2022: शनिवार को जारी हुए यूपी बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट में बेटियों का दबदबा रहा. राज्य के सीतापुर (Sitapur) जिले के महमूदाबाद (Mahmudabad) की बेटियों ने भी मुश्किलों को पार कर कामयाबी की नई इबारत लिखी है. हाईस्कूल में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में 5वां और सीतापुर में टॉप करने वाली एकता वर्मा के पिता सत्येन्द्र कुमार शिक्षा मित्र हैं. एकता के पिता ने बताया कि घर में उसकी पढ़ाई में मां पूरा सहयोग करती थी. घर से 12 किलोमीटर दूर साइकिल चलाकर एकता रोज अपने स्कूल सरदार सिंह कॉन्वेंट कॉलेज जाती थी.

 

एकता के पिता का कहना है कि जब तक वह पढ़ना चाहेगी, तब तक पढ़ाएंगे. एकता आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है. वहीं सीता इंटर कॉलेज की छात्रा शीतल वर्मा ने 96.83 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में छठा स्थान और सीतापुर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. शीतल के पिता पेशे से सफाई कर्मी हैं. शंकरगंज बिसवां की रहने वाली शीतल 25 किमी सफर तय कर कॉलेज जाती है. शीतल के पिता का कहना है कि जब तक डांटकर शीतल को न सुलाया जाए, तब तक वह पढ़ती ही रहती है.

 

इशिता ने सीतापुर में हासिल किया तीसरा स्थान

 

शीतल का सपना डाक्टर बनकर मरीजों की सेवा करना का है. शीतल अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को देती है. दूसरी तरफ यूपी में सातवां स्थान और सीतापुर में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली इशिता वर्मा ने 96.50 प्रतिशत लाकर जिले के साथ-साथ, स्कूल, गुरुजनों और परिजनों का नाम रोशन किया है. इशिता एक सम्पन्न परिवार से ताल्लुक रखती है. महमूदाबाद के बड्डूपुर की रहने वाली इशिता का सपना जीवन में एक बड़ा मुकाम हासिल करने का है.

 

ये भी पढ़ें-