UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड (UP Board 10th Result 2022) ने दसवीं की नतीजे शनिवार दोपहर घोषित किए. परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. हाईस्कूल में अमरोहा (Amroha) जनपद की नूतन यादव ने दसवीं में जिले में पहला स्थान, आदित्य ने दूसरा, जबकि प्रेरणा ने तीसरा स्थान हासिल किया है. टॉप टेन की लिस्ट में अपना नाम शामिल कराने वाले बच्चों के परिजन और गुरु जन मिठाई खिलाकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं.


डाई डेरा गांव की बच्ची ने किया टॉप
जिले में टॉप आने पर अपने स्कूल के टीचरों और अपने अभिभावकों को श्रेय दे रहे है. आगे चलकर आईएएस बनने का सपना संजोये हुए हैं. अमरोहा जनपद के डाई डेरा गांव के भारत माता इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली हाई स्कूल की छात्रा नूतन यादव ने जिले में टॉप किया है. उन्हें 600 अंकों में से 567 अंक हासिल किये हैं. छात्रा मुरादाबाद (Moradabad) के ठाकुरद्वारा में सिविल सर्विस की कोचिंग कर रही हैं.


UP Board Result 2022 Scrutiny: यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी फॉर्म भरने की तारीख का किया ऐलान, जानें- क्या है प्रॉसेस


स्कूल प्रबंधक भी खुश
नूतन यादव ने अच्छे नंबर लाने का श्रेय अपने माता-पिता और अभिभावकों को दिया. नूतन स्कूल में पहुंच कर अपने टीचरों से आशीवार्द लिया और मिठाई खिलाई जिले में टॉप आने पर स्कूल प्रबंधक भी खुश है. उनके कालेज का नाम रोशन किया है. जिले में इंटर और हाईस्कूल के दोनों छात्रों ने जिला टॉप किया है. बता दें कि यूपी बोर्ड द्वारा शनिवार को 10वीं और 12वीं (UP Board 12th Result 2022) का रिजल्ट जारी किया गया. 


ये भी पढ़ें-


Success Story: हाई स्कूल में रिचा यादव बनी बरेली में टॉपर, इंटर में 8 छात्राओं और 4 छात्रओं ने किया टॉप