UP Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट (UP Board 10th Result) में अंजू उपाध्याय ने राजधानी लखनऊ (Lucknow) के टॉपर्स की सूचि में अपना नाम शामिल किया है. पायनियर मोन्टेसरी इंटर कॉलेज की छात्रा अंजू ने 93.84 फीसदी अंक हासिल किये हैं. अंजू ने कहा कि उम्मीद तो इससे अधिक की थी, लेकिन जो मिले उससे खुश और संतुष्ट हैं. अंजू का सपना सिविल सर्वेंट बनकर जनसेवा करने का है. वो अपने नाम के साथ IAS लिखा देखना चाहती हैं.
आर्थिक स्थिति थी खराब
अंजू ने कहा कि उनकी सफलता में पैरेंट्स, भाई, टीचर्स, दोस्त सभी का सहयोग रहा. जब कोई समस्या आती पेरेंट्स और भाई से कंसल्ट किया, टीचर्स की मदद ली. किसी भी विषय को रटने की जगह उसके कांसेप्ट को समझने पर फोकस किया. पढ़ाई को घंटों में बांधकर नहीं किया. बस जितने देर पढ़े पूरा मन लगाकर. हांलाकि अंजू के घर की माली स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, जिसके चलते तमाम अड़चने भी सामने दिखी लेकिन उनके पिता भानु प्रताप उपाध्याय ने किसी अड़चन को रुकने न दिया. पढ़ाई में कोई बाधा न आने दी.
क्या बोली माता
भानु प्रताप ने कहा कि आज बहुत खुश हैं. उम्मीद थी बेटी कुछ न कुछ करेगी और उसने कर दिखाया. भानु प्रताप नइ ने कहा कि छोटा मोटा बिजनस है. लेकिन उससे घर खर्च चलाना ही मुश्किल होता है, बहुत समस्या है. कोरोना काल में किसी तरह बच्चों को पढ़ाया, फीस का खर्च नहीं उठा रहे थे. स्कूल और कुछ अन्य लोगों के सहयोग से किए तरह काम चला. लेकिन बेटी के लिए संघर्ष को तैयार है.
अंजू की मां ज्योति उपाध्याय ने कहा कि बहुत खुशी हैं. उन्होंने कहा कि बेटी और आगे बढे यही कामना. उम्मीद कम की थी, बेटी ने उम्मीद से जादा दिया. फक्र से सर ऊपर किया और नाम रौशन किया. अंजू की शिक्षिका ज्योत्सना ने कहा कि पूरी उम्मीद थी.
ये भी पढ़ें-