Success Story: राज्यपाल के गांव की बच्ची ने किया बागपत में टॉप, UPSC क्रैक करने का है लक्ष्य
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल (UP Board 10th Result) की परीक्षा में राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) के पैतृक गांव हिसावदा की रहने वाली छात्रा ने बागपत (Baghpat) जनपद में टॉप किया है.
UP Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल के परीक्षा (UP Board 10th Result) परिणाम में बागपत (Baghpat) जनपद की टॉपर मेघालय (Meghalaya) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) के पैतृक गांव हिसावदा की रहने वाली छात्रा मानसी शर्मा बनी हैं. अमीनगर सराय (Aminagar Sarai) के नानकचन्द सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में पढ़ने वाली मानसी ने 93.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बागपत जनपद में टॉप किया है. श्री राम शिक्षा मंदिर इंटर कालेज के विशु चौधरी ने 93.50 के साथ दूसरा स्थान और खुशी चौधरी 92.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही है.
क्या बोले बाबा?
छात्रा मानसी शर्मा दो बहने हैं, परिवार में भाई नहीं है. मानसी के पिता मुकेश शर्मा और दादा रविदत्त शर्मा का कहना कि उसकी दोनों बेटियां होनहार हैं. मानसी ने जनपद में पहला स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया है. वह लड़के और लड़कियों में अंतर नहीं मानते हैं, उनकी बेटियां ही बेटों से भी बढ़कर हैं.
हाईस्कूल परीक्षा में जनपद टॉप करने वाली छात्रा मानसी शर्मा के बाबा रविदत्त शर्मा ने कहा कि मानसी शुरू से ही होशियार हैं. उसकी दोनों बड़ी बहनें भी इसी तरह से मेधावी हैं. जो लोग बेटा और बेटियों में अंतर समझते है, वे सही नहीं हैं. इस बात को हर बार बेटियों से साबित कर ऐसी मानसिकता रखने वाले लोगों को जवाब दिया है.
क्या बोले टॉपर?
हाईस्कूल परीक्षा में जनपद में सितारा बुलन्द करने वाली नानकचन्द सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज की छात्रा मानसी शर्मा ने 93.67 प्रतिशत (600 में से 562) अंक प्राप्त किये. अपनी इस सफलता के विषय में बात करते हुए मानसी शर्मा ने बताया कि समय से पहले अपना पूरा सेलेबस पूर्ण कर लिया था, ताकि परीक्षा के समय ज्यादा दबाव ना रहे. योजनाबद्ध तरीके से परीक्षा की तैयारी की. यदि पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत आती थी तो बड़ी बहन मदद करती थी.
रात को एक निश्चित समय तक पढ़ाई करती थी, परीक्षा के समय रात को एक बजे भी उठकर उसने पढ़ाई की. मानसी ने बताया कि उसकी इस सफलता के पीछे उसके शिक्षकों की कड़ी मेहनत भी है. अब वह यूपीएसईई की तैयारी करेंगी. अगला लक्ष्य 12वीं को भी टॉप करना है और उसके बाद यूपीएसईई को भी पार पाना है.
ये भी पढ़ें-