UP Board Result: यूपी हाई स्कूल बोर्ड (UP Board 10th Result 2022) की परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने वाले फतेहपुर (Fatehpur) के लाल प्रिंस ने जिला में अपना नाम रोशन किया है. जिले के बिंदकी तहसील के इब्राहिमपुर गांव के रहने अजय कुमार का पुत्र प्रिंस पटेल ने यूपी 2022 में हाई स्कूल में टॉप किया है. प्रदेश में प्रथम स्थान लाकर जिला का नाम रोशन कर दिया. यूपी टॉपर (UP Topper List) ने कहा कि आईपीएस (IAS) के लिए घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने से सेना में जाने का मन बनाया है. साथ ही देखा गया कि यूपी टॉपर को बधाई देने के लिए गांव के लोगों ने बैंड बाजा के साथ जुलूस निकाला.
क्या बोले पिता?
हाई स्कूल टॉपर प्रिंस पटेल के पिता अजय कुमार किसान है. आनंद पटेल यूपी में पहला स्थान पाने पर बैंड बाजा के साथ गांव में जुलूस निकालकर खुशी मना रहें. जहां साथ में गांव के लोग झूमते गाते नजर आ रहे हैं. प्रिंस पटेल के पिता ने बताया कि बेटा सेना में जाना चाहते हैं. इस लिया उसके साथ है और 10 बीघे खेती कर अपने दो बच्चों को पढ़ा रहा हूं. अगर प्रदेश सरकार कुछ मदद कर दे तो गांव के साथ बेटे की तकदीर बदल सकती है.
क्या बोले प्रिंस पटेल?
हाई स्कूल टॉपर प्रिंस पटेल ने बताया कि कक्षा 5 तक गांव के एक स्कूल में शिक्षा करने के बाद कानपुर के मुरलीपुर स्थित अनुभव इंटर कालेज में 6 से पढ़ाई कर रहा था. रोज गांव से साइकिल से स्कूल जाता था. मैं स्कूल के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता रहा. टॉपर ने कहा कि वह घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने से आईपीएस अधिकारी बनाने के बजाए सेना में जाने का मन बनाया है. उसके बाद सिविल की तैयारी करूंगा. यूपी हाई स्कूल बोर्ड में यूपी में पहला स्थान पर आए प्रिंस पटेल ने 600 में 586 अंक प्राप्त किया है. कभी कोचिंग नही गया और किताबों से नोट्स बनकर पढ़ाई करता रहा.
ये भी पढ़ें-
Azamgarh का भी बदला जाएगा नाम? 8 महीने में तीसरी बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए संकेत