UP Board 10th result 2023: अयोध्या की नूर का 10वीं में कमाल, डॉक्टर बनने का है सपना, कहा- 'इससे अधिक नंबर आते...'
UP Board 10th Result: अयोध्या के कनौसा गर्ल्स इंटर कालेज की छात्रा मिश्कत नूर अपने माता पिता का ही नहीं देश का नाम रोशन करना चाहती हैं. परिक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए नूर ने पुरे साल काफी मेहनत की.
UP Board 10th Result 2023: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही प्रदेश में छात्रों के लिए खुशी का माहौल है. वहीं बेहतर अंक से उत्तीर्ण होने वाली अयोध्या के कनौसा गर्ल्स इंटर कालेज (Canossa girls inter college) में पढ़ने वाली मिश्क़त नूर (Mishkat Noor) बताती है कि "आज वह बेहद खुश है, आगे चलकर वह डाक्टर बनना चाहती है. उसने बताया कि उसकी थोड़ी गलती से 97.83% नंबर आए है, उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें इससे अधिक नंबर आते. मिश्क़त के पिता मोहम्मद मोइनुद्दीन एक मदरसे में गरीब बच्चों को लंबे समय से पढ़ा रहे हैं.
मिश्क़त नूर ने कहा कि "मुझे जो भी पढ़ाया जाता था वो मैं अच्छे से पढ़ती थी. इसके बाद उन्हें घर पर भी माता पिता और भाई ने बड़ी सहायता की है. उन्होंने कहा कि कनौसा स्कूल के टीचर बहुत ही हार्ड वर्क करते हैं बच्चों पर और इसी कारण से उनका रिजल्ट अच्छा आया है. उनका सपना है कि वो पढ़ाई पूरी करके डॉक्टर बनें. उन्होंने यह बचपन में ही सोच रखा था. यही नहीं उनके परिवार वाले भी चाहते है कि वह डॉक्टर ही बने.
पूरे मुल्क का नाम करेगी रोशन
मिश्क़त नूर के पिता ने कहा कि "हम खुश हैं और पूरे उत्तर प्रदेश की बेटियां इसी तरह से नाम करें. उत्तर प्रदेश का ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन करें और यह अभी कामयाबी की इंतिहान नहीं है, अभी और भी आगे तरक्की करनी है. हमारे मजहब में शिक्षा की बहुत ही बड़ी तालीम है. अभी तो सिर्फ यूपी का नाम रोशन किया है. हम चाहते हैं कि पूरे मुल्क का नाम रोशन करें. मिश्क़त नूर ने सभी बच्चों को यह संदेश भी दिया है कि हमें अपनी पढ़ाई पर शुरुआत से ही फोकस करना चाहिए. ऐसा नहीं है कि जब एग्जाम है तभी पढ़ाई करें, शुरुआत से ही पढ़ेंगे तो हर कुछ हमें आसान लगेगा।