UP Board 10th Result Topper List: उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल (High School) की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुआ. इस बार हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. हाई स्कूल की परीक्षा में इस बार सीतापुर (Sitapur) की रहने वाली छात्रा प्रियांशी सोनी ने राज्य में टॉप किया है. प्रियांशी सोनी 98.33 फीसदी अंकों के साथ राज्य की टॉपर बनी हैं.


यूपी के हाईस्कूल में इस बार 86.64 छात्रों ने परीक्षा पास की है. हालांकि बीते सालों की तरह इस बार भी छात्रों से ज्यादा छात्राओं ने परीक्षा पास की. राज्य में 93.34 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा पास की है. राज्य की टॉपर प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 अंक प्राप्त किए हैं. इसके बाद राज्य में दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के छात्र कुशाग्र पांडेय हैं. कुशाग्र पांडेय ने 600 अंकों में से 587 अंक प्राप्त यानी 97.83 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. 


यूपी में तीसरे नंबर पर 600 अंकों में से 587 अंक प्राप्त अयोध्या के मिशकत नूर रहीं. उन्होंने इस परीक्षा में 97.83 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. इसके बाद चौथे नंबर पर 97.67 फीसदी अंकों के साथ मथुरा के कृष्णा झा हैं. जबकि यूपी हाईस्कूल की परीक्षा में टॉपर्स की सूची में पांचवें नंबर पर पीलीभीत के छात्र अर्पित गंगवार हैं. अर्पित गंगवार को 97.67 फीसदी मिले हैं.



UP Board 10th Topper List: यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट घोषित, 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास, देखें टॉपर की लिस्ट


क्या बोली छात्रा?
परीक्षा में टॉप करने पर प्रियांशी सोनी ने कहा, "मेहनत की थी पूरी उम्मीद थी. सबसे ज्यादा मैथ और साइंस में अंक हैं. आगे यूपीएससी की तैयारी करनी है. पीसीएम से इंटर करना चाहूंगी. मेरा फेवरेट विषय मैथ्स है." पिछले साल हाई स्कूल में 88.18 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. जबकि इस साल हाईस्कूल में 2,08,953 परीक्षार्थियों हिस्सा लिया था.


बता दें कि इंटरमीडिएट में महोबा के छात्र शुभ छापरा को 87.80 फीसदी यानी 500 में से 489 अंक मिले हैं. जबकि इसके बाद दूसरे नंबर पीलीभीत के छात्र सौरभ गांगवार हैं. इंटरमीडिएट में इस बार 75.52 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. इस बार भी छात्रों से ज्यादा छात्राओं परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं हैं.