Success Story: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 10वें स्थान पर रहीं अयोध्या की निष्ठा यादव, जानें- कैसे मिली सफलता
UP Board Result: अयोध्या की निष्ठा यादव ने 10वीं में प्रदेश में 10वां स्थान हासिल किया है. टॉपर ने माता-पिता और टीचर को श्रेय दिया है.
UP Board 10th Result: आज हाईस्कूल परिणाम घोषित किया गया है. इसी कड़ी में धर्म नगरी अयोध्या की छात्रा निष्ठा यादव ने प्रदेश के टॉप 10 छात्रों की सूची में अपना स्थान बनाकर जिले और अपने परिवार को गौरवान्वित किया है. निष्ठा यादव शहर के कनौसा कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा हैं. छात्रा की सफलता पर उसके परिवार और विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है.
माता-पिता और शिक्षकों को दिया श्रेय
छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और अपने माता-पिता दिया है. शनिवार की दोपहर आए नतीजों में शहर के कौशलपुरी कॉलोनी की रहने वाली हाई स्कूल की छात्रा निष्ठा यादव ने हाई स्कूल की परीक्षा में 96% अंक पाकर प्रदेश के टॉप टेन मेधावियों में दसवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है. छात्रा निष्ठा यादव ने कड़ी मेहनत और लगन से इस सफलता को हासिल किया है. खास बात यह है कि कोरोना काल चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में ऑनलाइन क्लास के जरिए छात्रा ने सफलता अर्जित की है. छात्रा निष्ठा यादव ने बताया कि ऑनलाइन क्लास के जरिए भी लगातार शिक्षकों ने उसका पूरा सहयोग किया जिसकी वजह से उसे यह सफलता हासिल हुई है.
निष्ठा यादव ने क्या कहा?
छात्रा निष्ठा यादव को प्रदेश के 10 टॉपर छात्रों में दसवां स्थान प्राप्त हुआ है. खास बात ये है कि मेधावी छात्र निष्ठा यादव अयोध्या के कनौसा गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा हैं आज जहां छात्रा की इस सफलता पर विद्यालय परिवार को गर्व महसूस हो रहा है. मगर दुख की बात यह है कि आज ही कनौता कन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर सांता की निधन हो गया. वह गर्मियों की छुट्टी में अपने गृह जनपद हिमाचल के शिमला गई थी. निष्ठा यादव का कहना है कि बहुत ही गर्व की बात है. मेरे लिए मेरे फैमिली के लिए बचपन से ही फ्रंट लाइन पर रहने का सपना रहा है और उसके लिए मेहनत भी की है. पहले तो कम था लेकिन धीरे धीरे उस में इंटरेस्ट आया है. कोविड-19 सबके लिए टफ था. ऑनलाइन क्लास चलती थी लेकिन शिक्षकों ने बहुत हेल्प किया.
Success Story: इंटर की परीक्षा में टॉपर बनीं फतेहपुर की दिव्यांशी, बताया- कैसे मिली सफलता