UP Board Results 2023: यूपी बोर्ड परीक्षाओं के जल्द आ सकते हैं नतीजे, कॉपियों की जांच हुई पूरी, जानें अब तक के अपडेट्स
UP Board Results 2023: यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं की समय से पहले चेकिंग हो गई है. जिसके बाद अब रिजल्ट घोषणा की तैयारियां तेज कर दी गई है.
![UP Board Results 2023: यूपी बोर्ड परीक्षाओं के जल्द आ सकते हैं नतीजे, कॉपियों की जांच हुई पूरी, जानें अब तक के अपडेट्स UP board 10th results 2023 UP board 12th results 2023 declare results of high school and intermediate board examinations in April 2023 end UP Board Results 2023: यूपी बोर्ड परीक्षाओं के जल्द आ सकते हैं नतीजे, कॉपियों की जांच हुई पूरी, जानें अब तक के अपडेट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/43e5fb88f4cb7545d5a6c6daf8bb98e11680317545875275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Board Exam Results 2023: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022-23 (UP Board Exam) देने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. इस बार बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे समय से पहले ही घोषित किए जा सकते हैं. इस बार यूपी बोर्ड ने कॉपियां का मूल्यांकन समय से पहले ही कर इतिहास रच दिया है. बोर्ड ने एक दिन पहले ही सभी 3.19 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन कर लिया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसके बाद अब जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है.
यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं की समय से पहले चेकिंग हो गई है. जिसके बाद अब रिजल्ट घोषणा की तैयारियां तेज कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस बार यूपी बोर्ड के रिजल्ट समय से पहले ही घोषित किए जाने की तैयारी की जा रही है. इस बार यूपी बोर्ड के नतीजे अप्रैल माह के अंत तक घोषित किये जाने की तैयारी की जा रही है.
एक दिन पहले पूरा हुआ मूल्यांकन
दरअसल यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू हुआ था. इन्हें जांचने के लिए अंतिम समय सीमा 1 अप्रैल कर निर्धारित थी, जिसे एक दिन पहले ही पूरा कर लिया है. बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का जांचने के लिए प्रदेश में 258 केंद्र बनाए थे, जिनमें हाई स्कूल की 1.86 करोड़ और इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं यानी कुल 3.19 करोड़ पेपरों का मूल्यांकन किया जाना था. इसके लिए 1,43,933 परीक्षक लगाए गए थे, जिनमें 89,698 परीक्षक हाई स्कूल और 54,235 परीक्षकों ने इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की.
जल्द नतीजे घोषित किए जाने की तैयारी
बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन पर बोर्ड और क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर गहन निगरानी की गई थी, जिसकी वजह से पहली बार यूपी बोर्ड का मूल्यांकन तय समय से एक दिन पहले 31 मार्च को संपन्न कर लिया गया है. उत्तरपुस्तिकाओं की बिना किसी गलती के जांच हो सके इसके लिए पहली बार उपनियंत्रकों की क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर ऑडियो-वीडियो ट्रेनिंग कराई गई थी. उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालो में ये पहली बार है जब किसी भी केंद्र पर प्रश्नपत्र खोलने में कोई गड़बड़ नहीं हुई.
बोर्ड सचिव ने कहा इस बार बोर्ड ने कापियों के मूल्यांकन के लिए परीक्षकों को नियुक्त करने में पहले से ही सजगता बरती और अब बोर्ड अब समय से रिजल्ट निकालने की तैयारी में जुट गया है. अप्रैल महीने के आखिर में यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित किए जाने की तैयारी है.
ये भी पढ़ें- Azam Khan News: 'ना जादू, ना टोना', आजम खान के घर फेंकी कई पोटली पर बड़ा खुलासा, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)