UP Board Results 2019:टॉपर गौतम रघुवंशी को पसंद नहीं है पॉलिटिक्स, कड़ी मेहनत से हासिल किया ये मुकाम
टॉपर गौतम रघुवंशी अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि वह आइआइटी से इंजीनयर बनना चाहते हैं। राजनीति में उनका कोई इंटरेस्ट नहीं है।
कानपुर, एबीपी गंगा। यूपी बोर्ड की दसवीं के परीक्षा परिणाम में टॉपर गौतम रघुवंशी अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि वह आइआइटी से इंजीनयर बनना चाहते हैं। राजनीति में उनका कोई इंटरेस्ट नहीं है और सिविल सेवा में भी नहीं जाना चाहते हैं। कानपुर के ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन जवाहर नगर के छात्र गौतम रघुवंशी ने सफलता की ये कहानी कैसे लिख डाली, ये आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।
बधाई देने वालों का तांता
गौतम रघुवंशी की कहानी हजारों-लाखों युवाओं को प्रेरित कर सकती है। गौतम रघुवंशी ने रोजाना 8 से 10 घंटे की मेहनत कर यह मुकाम पाया है। गौतम रघुवंशी की सफलता में उनके परिवार का भी पूरा हाथ है। गौतम के पिता ने उनके कहने पर एक साल पहले टीवी का केबल कनेक्शन तक कटवा दिया था। अब जब परिणाम आया तो गौतम को खुद यकीन नहीं हुआ उन्होंने टॉप कर दिया है। उनका पूरा परिवार इस वक्त खुशी से झूम रहा है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।
गौतम रघुवंशी को 600 में से 583 अंक मिले
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद द्वारा आयोजित यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा का परिणाम शनिवार दोपहर जारी कर दिया गया। जैसे ही परिणाम सामने आया तो पता चला कि यूपी बोर्ड 10वीं में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया है। गौतम रघुवंशी को 600 में से 583 अंक मिले हैं। उन्होंने 97.17% मार्क्स पाकर हाईस्कूल में टॉप किया है।
80 प्रतिशत छात्र पास हुए
यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 97% मार्क्स के साथ शिवम दूसरे और 96.83% मार्क्स के साथ तनुजा विश्वकर्मा तीसरे स्थान पर हैं। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में 5806922 छात्र और छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें से 10वीं में कुल 31,95,603 विद्यार्थी थे। इस बार 10वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।