लखनऊ. यूपी बोर्ड की इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में होंगी. पहले चरण में 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 3 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेंगी. वहीं, दूसरे चरण में प्रैक्टिकल परीक्षा 13 फरवरी से 22 फरवरी तक होंगी. पहले चरण में 10 मंडलों के 39 जिलों में 10,58,617 परीक्षार्थी प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए 7,505 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं. दोनों चरणों की परीक्षाओं के लिए कुल 18 जोन बनाए गए हैं.
कोविड गाइडलाइन के तहत होंगी परीक्षाएं
प्रैक्टिकल परीक्षाएं कोविड गाइडलाइन के तहत होंगी. इसके लिए निर्देश जारी किए जा चुके हैं. दो चरणों होने वाली परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी. बोर्ड की ओर परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए थे.
इन मंडलों में होंगी परीक्षाएं
3-12 फरवरी तक पहले चरण में फैजाबाद, बस्ती, देवीपाटन, लखनऊ, आगरा, बरेली, झांसी, सहारनपुर, चित्रकूट व अलीगढ़ मंडल में परीक्षाएं होंगी. वहीं, दूसरे चरण में प्रयागराज, कानपुर, मेरठ, मिर्जापुर, गोरखपुर, अलीगढ़, वाराणसी व मुरादाबाद मंडल में परीक्षा होगी.
बोर्ड परीक्षा पर संशय अभी भी बरकरार
हालांकि, 2021 में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कब होंगी इसको लेकर संशय बरकरार है. दरअसल, प्रदेश में पंचायत चुनाव 31 मार्च तक चलेंगे और पंचायत चुनाव को लेकर अभी कोई विस्तृत कार्यक्रम भी जारी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़े: