UP Board 12th Result 2022: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा (UP Board Intermediate Exam) में मौदहा (Maudaha) के छात्र ध्रुवकांत ने 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हमीरपुर जिले (District Hamirpur) में प्रथम स्थान पाया है. वह मौदहा के नेशनल इंटर कालेज के छात्र हैं. उनकी इस उपलब्धि से घर और मोहल्ले में खुशी का माहौल है. लोग उनके घर पहुंचकर बधाई देते नजर आए. ध्रुवकांत के अनुसार वह कृषि विभाग का अधिकारी बनकर क्षेत्र में खेती बाड़ी करने के नए तरीके खोज कर उसे सरल बनाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि में अपने माता-पिता और गुरुजनों के अलावा विद्यालय के अध्यापक सुनील गुप्ता का विशेष सहयोग बताया है. हाई स्कूल में भी ध्रुवकांत ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे.


मौदहा कस्बा स्थित गांधी इंटर कालेज के छात्र हार्दिक आनंद ने 89.40 प्रतिशत अंक लाकर जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वह आईआईटी कर इंजीनियर बनकर देश सेवा करने का जज्बा रखते हैं. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि में अपने माता-पिता समेत गुरुजनों का विशेष सहयोग बताया. हार्दिक आनंद के अनुसार वह प्रतिदिन छह से सात घंटे पढ़ाई करते है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए वह मोबाइल का प्रयोग भी करते हैं. पढ़ने के अलावा खेलना और मनोरंजन भी उन्हें पसंद हैं.


यह भी पढ़ें- UP Board Result 2022 Scrutiny: यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी फॉर्म भरने की तारीख का किया ऐलान, जानें- क्या है प्रॉसेस


अनामिका ने ऐसे की पढ़ाई


बिंवार कस्बे के हीरानंद इंटर कालेज की छात्रा अनामिका सक्सेना पुत्री प्रदीप सक्सेना ने इंटरमीडिएट में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वह आईएएस बनना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि आठ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल किया है. वह पढ़ाई के साथ ही घर में मां के साथ घरेलू काम में मदद करती हैं. कड़ी मेहनत और माता-पिता के सही मार्गदर्शन से जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. मेहनत और लगन से किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण किया जा सकता है. उन्होंने अपनी असफलता का श्रेय शिक्षकों, अपने माता-पिता, दादा देवेंद्र सक्सेना को दिया है. छात्रा ने बताया कि वह आईएएस बनने के लिए बाहर जाकर तैयारी करेंगी.


यह भी पढ़ें- Success Story: विनीत राजपूत बने लखीमपुर खीरी में 12वीं के टॉपर, IIT जाने के लिए कोटा में कर रहे तैयारी