UP Board 12th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा में परिषद (यूूपी बोर्ड) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित हो गए हैं. गोंडा (Gonda) के आर्य नगर (Arya Nagar) की रहने वाली मुस्कान शुक्ला (Muskan Shukla) ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में यूपी में 6ठी रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. मुस्कान ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में अपने सिलेबस के अनुसार टाइम मैनेजमेंट कर पढ़ाई करने के बाद यह मुकाम हासिल किया है.
मुस्कान शुक्ला ने 12वीं की परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले के साथ-साथ अपने स्कूल का भी नाम रोशन किया है. मुस्कान पार्वती देवी इंटर कॉलज में 12वीं की परीक्षा करने के लिए पढ़ाई कर रही थी. मुस्कान ने परीक्षा में सफल होने का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है. मुस्कान के पिता जूनियर विद्यालय में सरकारी अध्यापक हैं तो मां गृहणी है.
शुभंकर ने हासिल का यूपी में 8वां स्थान
मुस्कान का भाई नीट की तैयारी कर रहा है तो छोटी बहन नवोदय विद्यालय में पढ़ाई कर रही है. इंटरमीडिएट में यूपी में टॉप टेन की सूची में गोंडा के 2 छात्रों का नाम शामिल है. यूपी टॉप टेन में आठवां रैंक शुभंकर तिवारी ने इंटर कॉलेज रानी पुरवा में पढ़ाई कर हासिल की है. शुभंकर को 92 प्रतिशत अंक मिलेहैं. कुल मिलाकर गोंडा में इंटरमीडिएट के 2 छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है, जिससे इनके परिजनों और जिलावासियों में खुशी है.
ये भी पढ़ें-