UP Board 12th Result 2022: यूपी बोर्ड के 12वीं की परीक्षा (UP Board 12th Result) में प्रदेश में तीसरा स्थान लाने वाले फतेहपुर (Fatehpur) जिले के गाजीपुर (Ghazipur) थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव के रहने वाले किसान राम देव शुक्ला का पुत्र बाल कृष्ण शुक्ला है. जिसने 2020 में भी हाई स्कूल में यूपी में 10वां स्थान (UP Board 12th Result) प्राप्त किया था. जिसके नाम से एक सड़क मुख्य मार्ग से उसके घर तक यूपी सरकार ने बनवाया था.


हाई स्कूल रहा था 10वां स्थान
यूपी बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में बाल कृष्ण शुक्ला ने फतेहपुर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने गांव में सरस्वती बाल मंदिर से कक्षा 8 तक कि पढ़ाई की. इसके बाद जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज रघुवंश पुरम में 2019 में 9वीं कक्षा में एडमिशन लेकर पढ़ाई शुरू की. 2020 में हाई स्कूल में यूपी बोर्ड में 10वां नंबर पर रहा. जिसके नाम से गांव में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना से 420 मीटर तक सड़क बनवाया गया था.


क्या बोला छात्र?
छात्र बाल कृष्ण ने बताया कि उनके बाबा रमेश प्रसाद शुक्ला, पिता राम देव शुक्ला जो किसान है और मां शिव देवी शुक्ला बड़ी बहन कविता शुक्ला जो बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं. बहन ने पढ़ाई में बहुत साथ दिया. यूपी टॉपर ने बताया कि गांव से शहर कॉलेज 15 किलोमीटर रोज साइकिल से आना जाना होता था. बाल कृष्ण ने बताया कि वह आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करने के साथ दूसरे बच्चों को भी शिक्षा के मामले में प्रोत्साहित करने का काम करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Lucknow News: Zomato से खाना Order करने वाले शख्स ने Delivery Boy से पूछी जाति, दलित बताने पर की पिटाई


Azamgarh का भी बदला जाएगा नाम? 8 महीने में तीसरी बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए संकेत