UP Board 12th Result 2023 Topper: यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है. इस बार समय से पहले बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का एलान कर दिया गया है. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में महोबा के शुभ छापरा (Shubh Chhapra) पूरे प्रदेश में टॉप किया है. जिसके बाद पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. शुभ आगे चलकर सिविल सर्विसेस में जाना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं.


शुभ छापरा महोबा के चरखारी के सरस्वती विद्या मंदिर में बारहवीं कक्षा के छात्र हैं, उन्होंने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 500 में से 489 अंक हासिल हुए हैं और ये परीक्षा उन्होंने 97.80 फीसदी अंकों के साथ टॉप की है. शुभ ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी उनके नंबर अच्छे आएंगे. उनके पेपर काफी अच्छे गए थे, जिसके बाद उन्हें इन नतीजों की उम्मीद थी. पढ़ाई करने में उन्हें सबसे ज्यादा मदद स्कूल से मिली, स्कूल के टीचर्स ने उनका पूरा साथ दिया. शुभ ने कहा कि वो हमेशा टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करते थे. उन्हें पढ़ाई करना बहुत पसंद हैं, ऐसे में जब भी उन्हें टाइम मिलता था तो वो पढ़ाई करते थे. 


सिविल सर्विस में जाना चाहते हैं शुभ छापरा


शुभ छापरा बड़े होकर सिविल सर्विस में जाना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो आगे बीए करेंगे. उनका लक्ष्य एकदम क्लीयर हैं. उन्हें आगे चलकर सिविल सर्विस में ही जाना है. शुभ ने बताया कि हाई स्कूल में भी उनका रिजल्ट काफी अच्छा रहा था और उन्होंने दसवीं की परीक्षा में भी जिले में दूसरा स्थान हासिल किया था.


यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार 75.52 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. बीते सालों की तरह इस बार भी छात्रों से ज्यादा छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण रही हैं. शुभ के बाद दूसरे नंबर पर पीलीभीत के छात्र सौरभ गंगवार हैं. सौरभ ने 500 में 486 अंक यानी 97.20 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. राज्य के टॉपर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ही अनामिका भी हैं. इटावा की छात्रा अनामिका और सौरभ गांगवार दोनों को 97.20 फीसदी अंक मिले हैं.


ये भी पढ़ें-  UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने बनी टॉपर, 98.33 फीसद अंक किए हासिल