UP Board 12th Result 2023 Topper List: उत्तर प्रदेश में इंटरमीडिएट का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया गया. इंटरमीडिएट में इस बार 75.52 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. इस बार की परीक्षा में महोबा (Mahoba) के छात्र शुभ छापरा ने यूपी में टॉप किया है. इंटरमीडिएट में की परीक्षा में बीते सालों की तरह इस बार भी छात्रों से ज्यादा छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण रही हैं.
इंटरमीडिएट में महोबा के छात्र शुभ छापरा को 97.80 फीसदी यानी 500 में से 489 अंक मिले हैं. जबकि इसके बाद दूसरे नंबर पीलीभीत के छात्र सौरभ गांगवार हैं. सौरभ ने 500 में 486 अंक यानी 97.20 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. राज्य के टॉपर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ही अनामिका हैं. इटावा की छात्रा अनामिका और सौरभ गांगवार दोनों को 97.20 फीसदी अंक मिले हैं.
इसके अलावा तीसरे नंबर पर तीन परीक्षार्थी हैं. तीसरे नंबर पर फतेहपुर के प्रियांशु उपाध्याय, फतेहपुर की छात्रा खुशी और सिद्धार्थ नगर की छात्रा सुप्रिया हैं. इन्हें 500 में से 485 अंक मिले, यानी 97 फीसदी अंक मिले थे.
क्या बोले टॉपर्स?
टॉपर शुभ छापरा ने कहा, "उम्मीद थी की अच्छे नंबर आएंगे. पेपर अच्छे गए ते. स्कूल से काफी मदद मली थी. सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं. आगे बीए करेंगे. हाई स्कूल परीक्षा में मैंने जिले में दूसरा स्थान मिला था. टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करते थे. जब टाइम मिलता तो पढ़ाई करते थे. शुरू से था कि सिविल सर्विसेज में देश और प्रदेश की सेवा करनी है"
जबकि राज्य में 10वीं बोर्ड की टॉपर प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 अंक प्राप्त किए हैं. इसके बाद राज्य में दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के छात्र कुशाग्र पांडेय हैं. कुशाग्र पांडेय ने 600 अंकों में से 587 अंक प्राप्त यानी 97.83 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. इस बार हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. बीते सालों की तरह इस बार भी छात्रों से ज्यादा छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं.