UP Board 12th result 2023: हमीरपुर के दो छात्रों ने जिले का नाम किया रोशन, किराए के मकान में रहकर करते थे पढ़ाई
UP Board 12th Result: हमीरपुर के रहने वाले दो छात्रों ने किराए के मकान में रहते हुए पढ़ाई की. दोनों अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए. दोनों ही छात्र पेशे से डॉक्टर बनना चाहते हैं.
UP Board Result 2023: प्रदेश के हमीरपुर जिले (Hamirpur) के रहने वाले एक इंटरमीडिएट के छात्र ने यूपी बोर्ड(UP Board 12th result 2023) इग्ज़ाम में टॉप फाइव की रैंक हासिल की है. छात्र ने 96.60 % मार्क्स प्राप्त कर के ज़िले का नाम रौशन किया है. जबकि दुसरा छात्र श्रेयांश यादव (Shreyansh Yadav) ने हाईस्कूल में नौवीं रैंक प्राप्त की है और 96.6 % अंक प्राप्त किए हैं. दोनों ही बच्चे मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर (Saraswati Vidya Mandir) इंटर कॉलेज के छात्र हैं. रिज़ल्ट को देख कर विद्यालय प्रशासन गदगद है. जिसकी जानकारी मिलते ही छात्रों के घर में भी ख़ुशी का माहौल है. लोग बधाईयाँ देने पहुँच रहे हैं, ऐसे में उनके माँ-बाप भी फूले नहीं समा रहे हैं.
पांचवीं रैंक हासिल करने वाला इंटरमीडिएट का यह छात्र शिवम कुमार मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ता है. इस साल उसने बेहतर तरीके से पढ़ाई करते हुए इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. छात्र शिवम रहने वाला सुमेरपुर थाना क्षेत्र में बंडे मवई गाँव का है लेकिन मुख्यालय में किराए के मकान में रह कर पढ़ाई कर रहा था. शिवम ने गाँव के ही एक विद्यालय से पढ़ाई करते हुए हाईस्कूल में 86 % मार्क्स अर्जित किये थे. और अब मुख्यालय में एक किराए के मकान में रह कर बायोलॉजी से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, जिसमें उसने पांचवीं रैंक हासिल की है. शिवम कुमार का कहना है कि वह आगे चल डॉक्टर बनना चाहते है. जबकि उसके पिता कामता प्रसाद जो की शिक्षक हैं उनका कहना है की भले ही एक वक़्त की रोटी मिले पर हम अपने बेटे की शिक्षा में पूरा सहयोग करते हुए इसे डॉक्टर बनायेंगे.
फूल का माला पहनाकर किया गया स्वागत
हमीरपुर मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के ही दुसरे छात्र श्रेयांश यादव ने भी हाईस्कूल की परीक्षा देते हुए ज़िले में तो टॉप किया ही है, प्रदेश में भी उसने नौवीं रैंक हासिल की है. मध्यम वर्गीय परिवार के इस बच्चे ने हाईस्कूल में 96.6 % अंक प्राप्त किये हैं. छात्र ने इसका श्रेय अपने शिक्षकों और माँ-बाप को दिया है. श्रेयांश के पिता पेशे से शिक्षामित्र हैं, जिन्होंने कठिन परिश्रम करते हुए अपने बेटे को पढ़ाया. और आज बेटे ने अच्छी रैंक हासिल कर ज़िले में टॉप किया हैं. वहीं छात्र श्रेयांश का कहना है कि आगे वह और बेहतर तरीके से पढ़ाई करते हुए डॉक्टर बनना चाहता है. हाईस्कूल में ज़िला टॉप करने वाले इस छात्र का विद्यालय प्रशासन ने फूल माला पहना कर स्वागत किया है, और पढ़ाई करते हुए अपने लक्ष्य तक पहुँचने का आशीर्वाद दिया है.