UP Board 12th Result: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) में इंटरमीडिएट के दो परीक्षार्थी प्रदेश की टॉप टेन की सूची में स्थान बनाने में कामयाब रहे. दोनों परीक्षार्थियों की सफलता पर उनके परिजनों और शिक्षकों ने प्रसन्नता जताई है. दोनों सफल परीक्षार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और अपने-अपने माता पिता को दिया है.


यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही परीक्षार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई. जिला मुख्यालय स्थित मां ब्रह्मा देवी रमाशंकर इंटर कॉलेज अकबरपुर के 12वीं कक्षा के छात्र अभिनव द्विवेदी ने 92.4 प्रतिशत अंक के साथ यूपी की टॉप टेन सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है. इसी स्कूल की छात्रा आंचल यादव ने 92.2 प्रतिशत अंक के साथ टॉप टेन की सूची में सयुक्त रूप से 10वां स्थान प्राप्त किया है.  


छात्र और छात्रा ने बताया कि क्या बनना चाहते हैं


परीक्षा का परिणाम आते ही दोनों अपने परिजनों के साथ स्कूल पहुंचे. नतीजे से खुश होकर दोनों के शिक्षकों और परिजनों ने बच्चों को माला पहना कर स्वागत किया और मिठाई खिलाई. दोनों ही आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी कर अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. दोनों ने बताया की उनका सपना आईएएस बनने का है.


यह भी पढ़ें- Success Story: ठेला लगाने वाले के बेटे आकाश ने 10वीं में गोरखपुर किया टॉप, IAS बनकर एजुकेशन सिस्टम में सुधार का है सपना


बता दें कि यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम शनिवार (18) जून को घोषित किए गए. पहले हाईस्कूल के नतीजे आए, उसके बाद इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित किए गए. इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में में 85.33 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.40 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है. वहीं, इस वर्ष हाईस्कूल का कुल परीक्षा परिणाम 88.8 प्रतिशत रहा. कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है.


यह भी पढ़ें- Success Story: विनीत राजपूत बने लखीमपुर खीरी में 12वीं के टॉपर, IIT जाने के लिए कोटा में कर रहे तैयारी