UP Board 12th Result: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) में चित्रांश शंखधार (Chitransh Shankhdhar) ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा (UP Board Intermediate Exam) में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. चित्रांश ने 500 में से 444 अंक प्राप्त किए, जिनका प्रतिशत 88.80 होता है. चित्रांश रामपुर की मिलक तहसील (Tehsil Milak) के रहने वाले हैं. चित्रांश के अनुसार, वह रोजाना अपने हिसाब से पढ़ाई करते थे. उन्होंने बताया कि कितने घंटे पढ़ना है, यह तय नहीं था लेकिन जितना भी पढ़ते थे मन लगाकर पढ़ते थे, जिसके चलते उन्हें यह कामयाबी हासिल हुई.


चित्रांश को मिली कामयाबी से परिवार में खुशी की लहर है. चित्रांश के पिता विजय शर्मा उसके ही स्कूल में प्राइवेट टीचर हैं और मां पूनम शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकत्री है. चित्रांश के भाई-बहन भी अब उन्हें अपना आइडल मानते हैं. चित्रांश का कहना है कि वह मेहनत करके सिविल सर्विस में जाना चाहते हैं ताकि देश की सेवा कर सकें. चित्रांश एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके माता-पिता उन्हें एक अच्छे ओहदे पर देखना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें- Success Story: ठेला लगाने वाले के बेटे आकाश ने 10वीं में गोरखपुर किया टॉप, IAS बनकर एजुकेशन सिस्टम में सुधार का है सपना


बता दें कि यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट शनिवार (18) जून को घोषित किए गए. हाईस्कूल के पहले आए और इसके बाद इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित किए गए. 12वीं की परीक्षा में में 85.33 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.40 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. वहीं, हाईस्कूल का रिजल्ट 88.8 प्रतिशत रहा. कानपुर के प्रिंस पटेल 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा में टॉप पर रहे. परीक्षा परिणाम घोषित होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी परीक्षार्थियों को बधाई दी.


यह भी पढ़ें- Success Story: विनीत राजपूत बने लखीमपुर खीरी में 12वीं के टॉपर, IIT जाने के लिए कोटा में कर रहे तैयारी