UP Board Results 2019: किसान की बेटी ने रोशन किया नाम, डॉक्टर बनना चाहती हैं 12वीं टॉपर तनु तोमर
तनु का सपना है कि वह डॉक्टर बनें। टॉप करने वाली तनु के पिता हरेंद्र तोमर किसान हैं जबकि उनकी मां रूमा देवी गृहणी हैं। तनु के परिजनों का कहना है कि वह शुरू से ही पढ़ने में होशियार रही है।
![UP Board Results 2019: किसान की बेटी ने रोशन किया नाम, डॉक्टर बनना चाहती हैं 12वीं टॉपर तनु तोमर up board 12th topper tanu tomar wants to become a doctor UP Board Results 2019: किसान की बेटी ने रोशन किया नाम, डॉक्टर बनना चाहती हैं 12वीं टॉपर तनु तोमर](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/04/27164923/tanu-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बागपत, एबीपी गंगा। यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित हो गए हैं। साल 2019 में इंटरमीडिएट में बागपत जिले के फतेहपुर पुट्ठी गांव की रहने वाली तनु ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में यूपी टॉप करते हुए 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कस्बा बड़ौत के श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा तनु तोमर के यूपी टॉप करने के बाद उनके गांव ही नहीं कॉलेज में शिक्षकों और छात्राओं में खुशी का माहौल है।
डॉक्टर बनना चाहती हैं तनु
तनु का सपना है कि वह डॉक्टर बनें। टॉप करने वाली तनु के पिता हरेंद्र तोमर किसान हैं जबकि उनकी मां रूमा देवी गृहणी हैं। तनु के परिजनों का कहना है कि वह शुरू से ही पढ़ने में होशियार रही है। 10वीं में तनु ने सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा पास की थी। 11वीं में उसने यूपी बोर्ड के श्रीराम इंटर कॉलेज में दाखिला लिया और कड़ी मेहनत और लग्न से टॉप करके परीक्षा को पास किया।
बायोलॉजी में सर्वाधिक अंक
तनु को 12वीं में बायोलॉजी में सर्वाधिक अंक मिले हैं। टॉपर तनु का कहना है कि मेहनत और लगन अगर सच्चे मन से किया जाए, तो कुछ भा हासिल किया जा सकता है। तनु का कहना है कि खुशी इस बात की है कि जो सपना मैंने देखा था अब वह मैं पूरा कर सकती हूं। तनु ने कामयाबी का श्रेय शिक्षकों और परिवार को दिया है। बता दें कि इसके श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज बड़ौत के ही युवराज ने 94.60 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की मेरिट में चौथा स्थान हासिल किया है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)