UP Board 10th and 12th Exams Admit Card 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र आज से जिलों में भेजे जाएंगे. इसके बाद ये वहां से विद्यालयों पर भेजे जाएंगे. इस परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थी 3 दिन बाद से अपने विद्यालय से प्रवेश पत्र हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा एडमिट कार्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट से ऑनलाइन भी डाउनलोड किए जा सकते हैं. बता दें कि 16 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होनी हैं. एडमिट कार्ड लेने में किसी भी तरह की असुविधा होने पर परीक्षार्थी यूपी बोर्ड के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने यह जानकारी दी है.


नकल रोकने के लिए खास इंतजाम
बता दें कि इसबार की परीक्षा में नकल रोकने के लिए बहुत सख्ती रहेगी. परीक्षा के दौरान मोबाइल, कैलकुलेटर या ऐसे किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने पर रोक है. परीक्षा शुरू होने से पहले ही सख्ती से इसकी जांच की जाएगी. छात्राओं की तलाशी के लिए महिला निरीक्षक केंद्रों पर मौजूद रहेंगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने नकल रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. नकल पर लगाम लगाने के लिए इसबार सिली हुई उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी. उत्तर पुस्तिका के सभी पन्नों पर रोल नंबर लिखना होगा. परीक्षा केंद्रों पर 50 प्रतिशत निरीक्षक बाहर से होंगे और उस दिन जिस विषय की परीक्षा होगी उस विषय के निरीक्षक की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी.


58 लाख छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा
यूपी बोर्ड की परीक्षा में इसबार 58 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इनमें 31.2 लाख छात्र 10वीं और 27.5 लाख छात्र 12वीं कक्षा के हैं. परीक्षाएं प्रदेश के 75 जिलों के 8,752 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. दसवीं की परीक्षा 3 मार्च को जबकि 12वीं की परीक्षा 4 मार्च को समाप्त होगी. पहली शिफ्ट सुबह 8:00 बजे से 11: 15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.


Watch: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया ढोंगी और पाखंडी, इन्हें कहा अपराधी