UP Board Exam 2021 Time Table: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित, पढ़ें एग्जाम का शेड्यूल
UP Board Exam 2021 Date Sheet यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इण्टरमीडिए की परीक्षा कार्यक्रम का एलान कर दिया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा कार्यक्रम का एलान कर दिया है. इसके तहत 8 मई से 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी. वहीं, हाईस्कूल यानी दसवीं की परीक्षा 25 मई को समाप्त होगी और इण्टर की परीक्षा 28 मई को खत्म होगी. आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के चलते ये परीक्षाएं आगे बढ़ा दी गई थीं. इससे पहले 24 अप्रैल को इन परीक्षाओं को शुरू होना था.
नये जारी कार्यक्रम के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिनों में खत्म होंगी. वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 दिन में संपन्न करवाई जाएंगी. इस साल होने वाली दसवीं की परीक्षा में 16,74,022 लड़के व 13,20,290 लड़कियां पंजीकृत हुये हैं. दूसरी तरफ 12वीं की परीक्षाओं के लिये 14,73,771 लड़के व 11,35,730 लड़कियां पंजीकृत हुई हैं.
ये भी पढ़ें.
अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के ट्रस्ट पर इकबाल अंसारी ने उठाये सवाल, अध्यक्ष को लेकर कही बड़ी बात