UP Board Scrutiny Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का स्क्रूटनी परीक्षा का रिजल्ट जारी, 900 से अधिक छात्रों के नंबर बदले
UP Board 10th, 12th Scrutiny Result 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने क्लास दसवीं और बारहवीं की स्क्रूटनी परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जानिए कुल कितने स्टूडेंट्स के नंबरों में बदलाव हुआ है.
Uttar Pradesh Board Class 10th & 12th Scrutiny Result 2022 Declared: यूपी बोर्ड (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा की स्क्रूटनी परीक्षा 2022 के नतीजे (UP Board Class 10th & 12th Scrutiny Result 2022) जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की स्क्रूटनी परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (UPMSP 10th & 12th Scrutiny Result 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP Scrutiny Results 2022) की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upmsp.edu.in
इतने कैंडिडेट्स के अंकों में हुआ है बदलाव –
ये भी जान लें कि ये नतीजे यूपी बोर्ड (UP Board Reginal Office Prayagraj) के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज द्वारा जारी किए गए हैं. प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा (Additional Secretary of Prayagraj Regional Office Vibha Mishra) ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर रिजल्ट डिक्लेयर किया. इस स्क्रूटनी परीक्षा में कुल 984 कैंडिडेट्स के अंकों में बदलाव हुआ है. बाकी छात्रों के अंक नहीं बदले हैं.
किस क्लास में कितने छात्रों के अंकों में हुआ बदलाव –
बता दें कि यूपी बोर्ड दसवीं की स्क्रूटनी परीक्षा 2022 के लिए कुल 1478 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया ता. इनमें से केवल 244 स्टूडेंट्स के नंबरों में ही बदलाव हुआ है. वहीं अगर बारहवीं की बात करें तो इंटरमीडिएट में कुल 5228 कैंडिडेट्स ने स्क्रूटनीके लिए आवेदन किया था, इनमें से केवल 740 छात्रों के अंकों में ही बदलाव हुआ है. बाकी छात्रों को स्क्रूटनी से कोई लाभ नहीं हुआ.
ये भी जान लें के यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 18 जून को घोषित हुआ था. इसके बाद जो कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट से खुश नहीं थे उन्होंने स्क्रूटनी के लिए अप्लाई किया था. अब इसका नतीजा भी आ चुका है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI