UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज गुरुवार (16 फरवरी) से शुरू हो गई हैं. इसी बीच राजधानी लखनऊ में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को फूल और टॉफी देने के साथ माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया. वहीं कई परीक्षा केंद्रों पर रंग बिरंगे गुब्बारे लगाकर गेट को सजाया गया, विभाग के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी फील्ड पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आए. लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.


आज हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा के बाद निकले छात्र छात्राओं ने बताया के पहले पेपर के बाद अब वो काफी हल्का और राहत भरा महसूस कर रहे हैं. बोर्ड एग्जाम के नाम का जो डर था वह भी काफी हद तक निकल चुका है. छात्रों ने बताया की जैसी तैयारी थी पेपर उससे काफी सरल रहा. इन छात्र-छात्राओं के अंदर कुछ घबराहट थी तो कुछ उत्साह भी. वहीं जो बहुत अच्छी तैयारी के साथ आए थे उनके अंदर गजब का उत्साह देखने को मिला. पहली पाली की परीक्षा सफलतापूर्वक होने के बाद कॉलेज प्रिंसिपल और केंद्र व्यवस्थापको ने भी राहत की सांस ली.


वहीं बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए काफी तैयारी की गई है. इसके लिए अलग-अलग कंट्रोल रूम बनाए गए हैं और जिले स्तर के परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां लगे मॉनिटर के जरिए लखनऊ के सभी परीक्षा केंद्रों और उनके अंदर परीक्षा कक्ष की निगरानी की जा रही है. खुद जेडी सुरेंद्र तिवारी और लखनऊ के डीआईओएस राकेश पांडे ने राजकीय इंटर कॉलेज में इस कंट्रोल रूम के अंदर जाकर मॉनिटरिंग की.


8 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों की हो रही है निगरानी


इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां से पूरे प्रदेश में बनाए गए 8000 से अधिक परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है. राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में प्रदेश के 18 मंडल के हिसाब से 18 टेबल लगाए गए हैं. इन पर अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं. यह टीम उनके टेबल पर लगे मॉनिटर के जरिए अपने मंडल के परीक्षा केंद्रों की निगरानी करते नजर आयी. इसके अलावा फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, इमेल के माध्यम से आने वाली शिकायतों और जानकारियों की मॉनिटरिंग के लिए भी एक टीम अलग से लगाई गई है. माध्यमिक शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विवेक नौटियाल ने बताया इतनी बारीकी से मॉनिटरिंग की जा रही है जिससे कोई भी नकल न कर सके.


UP Politics: चाचा शिवपाल यादव का 'मैजिक' नहीं आएगा काम, बीजेपी फिर करेगी करिश्मा