Uttar Pradesh Education News: यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित हो गया है. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने साल 2021 की उत्तर प्रदेश बोर्ड की सुधार परीक्षा दी हो, वे यूपीएमएसपी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – upmsp.edu.in
इस बारे में अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की सुधार परिक्षाओं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
इतने स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा –
इस साल हाई स्कूल के कुल 36,809 स्टूडेंट्स और इंटरमीडिएट के 37,612 स्टूडेंट्स ने सुधार परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इनमें से कुल 33,876 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी जिनमें 33042 संस्थागत छात्र थे जबकि 834 प्राइवेट स्टूडेंट्स.
अगर रिजल्ट्स की बात करें तो संस्थागत छात्रों का पास प्रतिशत 91.11% रहा. जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 76.37% रहा. कुल मिलाकर हाई स्कूल के कुल 90.75% स्टूडेंट्स ने इम्प्रूवमेंट परीक्षा पास की.
इतनी थी छात्र-छात्राओं की संख्या –
परीक्षा देने वाले हाई स्कूल के कुल 33,876 स्टूडेंट्स में से 21,971 छात्र थे जबकि 11,905 छात्राएं थी. लड़कों का पास प्रतिशत 89.59 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 92.90% गया.
इसी तरह इंटर में कुल 34583 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. इनमें से 23118 लड़के और 11465 लड़कियां थी. लड़कों का पास प्रतिशत 74.85 प्रतिशत रहा जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत गया 83.62.
रिजल्ट देखने के लिए पड़ेगी इनकी जरूरत –
यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना जिला और रोल नंबर डालना होगा. ये परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित हुई थी और जो स्टूडेंट्स अपने अंकों से संतुष्ट नहीं थे उन्होंने ये एग्जाम दिया था.
यह भी पढ़ें: