UP Board Exams 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने क्लास 10वीं और 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने क्लास दसवीं और बारहवीं के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई.
UP Board Exams 2021: उत्तर प्रदेश बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स इन दोनों कक्षाओं के लिए 08 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले ये तारीख 19 अक्टूबर 2021 थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. अगर किसी कारण से आप अब तक आवेदन न कर पाएं हो तो इस मौके का लाभ उठाएं और अप्लाई कर दें.
ऑनलाइन ही होंगे आवेदन –
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि उत्तर प्रदेश दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकता है. उत्तर प्रदेश बोर्ड से संबंद्ध स्कूल अब 08 नवंबर तक स्टूडेंट्स के ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार करेंगे.
स्कूलों को भी कुल आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की सूची उनकी फोटो सहित यूपी बोर्ड के रीजनल ऑफिसेस में सबमिट करनी है. इसके साथ ही स्टूडेंट की फीस जमा की रशीद भी स्कूलों को लगानी होगी.
इतने स्टूडेंट्स कर चुके हैं अब तक आवेदन –
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक 23 लाख से अधिक स्टूडेंट्स क्लास 12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं. इसमें 1.14 लाख प्राइवेट स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. वहीं दसवीं में अब तक करीब 27 लाख स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा है. इसमें 14,000 प्राइवेट स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. कुल मिलाकर अब तक 51 लाख स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं के फॉर्म भर चुके हैं.
हालांकि अब आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है. इस सूरत में जिन स्टूडेंट्स ने किसी कारणवश अब तक आवेदन न किया हो, वे अब अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए इस वेबसाइट पर जाएं – upmsp.edu.in
यह भी पढ़ें:
Aryan Khan Drugs Case: लखनऊ पुलिस के सामने सरेंडर करेगा किरण गोसावी? जानिए क्या बोले पुलिस कमिश्नर
Arvind Kejriwal In Ayodhya: सीएम केजरीवाल ने किए हनुमानगढ़ी के दर्शन, किया ये बड़ा एलान