UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का अंतिम दिन है आज, जल्द करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आज अंतिम दिन है. जानें विस्तार से.
उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आज अंतिम दिन है. अगर किसी कारण से आप अभी तक फॉर्म न भर पाएं हो तो जल्द आवेदन कर दें. इन परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले ही आगे बढ़ चुकी है. अब दोबारा ऐसा होने की संभावना नहीं है इसलिए जरूर अप्लाई कर दें. आज 08 नवंबर 2021 के बाद आवेदन बंद हो जाएंगे. पहले आवेदन की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर 2021 थी, जिसे बढ़ाकर 08 नवंबर 2021 कर दिया गया था.
ऑनलाइन ही होंगे आवेदन –
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि उत्तर प्रदेश दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकता है. इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upmsp.edu.in
इस तारीख तक हो सकता है संशोधन –
यूपी बोर्ड क्लास दसवीं और बारहवीं के लिए आवेदन करने और शुल्क भरने का काम आज रात के 12 बजे के पहले तक किया जा सकता है. इसके साथ ही इन आवेदनों में संसोधन की अंतिम तारीख 09 नवंबर से 14 नवंबर 2021 की मध्य रात्रि तक है.
बड़ी संख्या में आते हैं आवेदन -
यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में हर साल बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आवेदन करते हैं. हर साल ये संख्या पचास लाख के आसपास पहुंचती है. इस बार आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ाने की गुजारिश कई स्कूलों के प्रिंसिपल की तरफ से हुई थी जिसे बोर्ड ने माना.
स्कूलों को भी एक नियत समय तक रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की लिस्ट और उनकी फीस की रशीद बोर्ड को भेजनी होती है. यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के बारे में कोई जानकारी पानी हो या 30 प्रतिशत बदले गए सिलेबस को देखना हो, आप हर काम के लिए आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: