UP Board 12th Assessment Criteria: यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द, डिप्टी सीएम ने बताया इस फार्मूले से पास किये जाएंगे छात्र
UP Board 12th Assessment Criteria कोरोना संक्रमण के चलते तमाम राज्यों की बोर्ड परीक्षा रद्द किये जाने के बाद गुरुवार को यूपी बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा रद्द करने का एलान कर दिया. वहीं, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि, छात्रों को इस आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा.
![UP Board 12th Assessment Criteria: यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द, डिप्टी सीएम ने बताया इस फार्मूले से पास किये जाएंगे छात्र UP Board Class 12 Exams 2021 Cancelled Know UPMSP UP 12th Assessment Passing Mark Criteria Plan UP Board 12th Assessment Criteria: यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द, डिप्टी सीएम ने बताया इस फार्मूले से पास किये जाएंगे छात्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/03/8c7be29899ccbe1f7414d783c52137f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के बीच हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया. बता दें कि, इससे पहले यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी गई थी. हाल ही में पीएम मोदी की बैठक के बाद सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
छात्रों को पास करने का ये होगा फार्मूला
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि 12वीं में छात्रों को उत्तीर्ण करने के लिये दसवीं की परीक्षा और 11वीं की परीक्षा के अंकों के औसत के आधार पर 12वीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्र के रूप में अंक मिलेंगे. उन्होंने बताया कि, कई जगह बीते वर्ष 11वीं की परीक्षा भी नहीं हुई है और उन्हें प्रमोशन दे दिया गया था. तब ऐसी स्थिति में इस साल हमने प्री बोर्ड कराया है, इस परीक्षा के अंक और हाईस्कूल के अंक को जोड़कर जो औसत होगा उससे 12वीं कक्षा के उत्तीर्ण छात्र की अंकतालिका बनाई जाएगी.
बैक पेपर की होगी सहूलियत
आगे शर्मा ने बताया कि, इसके अलावा हाईस्कूल और इंटर दोनों में ये ऑप्शन रहेगा कि, छात्र अगर इन अंकों से संतुष्ट नहीं है और उसे लगता है कि वह इससे ज्यादा अंक प्राप्त कर सकता है, वह बैक पेपर के जरिये जिन विषयों में इंप्रूवमेंट चाहता है, वह दे सकता है. उन्होंने बताया कि ये सामान्य परीक्षा से पहले या फिर सामान्य परीक्षा के साथ वह पेपर दे सकते हैं. इस परीक्षा में जो अंक उन्हें मिलेंगे. वह उन विषयों में जोड़ दिये जाएंगे.
ये भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)