UP Board Class 9 & 11 Registration: यूपी बोर्ड ने जारी किया क्लास 9वीं और 11वीं का रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम, जानें – क्या है आवेदन की लास्ट डेट
UPMSP Class 9 & 11 Registration 2022: यूपी बोर्ड ने क्लास नौंवी और ग्यारहवीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. जानें – किस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म.
UP Board UPMSP Class 9 & 11 Registration Dates Declared: उत्तर प्रदेश माध्मिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा नौंवी और ग्यारहवीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन (UP Board Class 9th & 12th Registration 2022) की तारीख घोषित कर दी है. बोर्ड द्वारा दी जानकारी के मुताबिक वे छात्र जो क्लास नौ और ग्यारह में एडमिशन (UP Board 9th, 12th Admission 2022) लेना चाहते हैं, वे 05 अगस्त 2022 के पहले आवेदन कर सकते हैं. इस तारीख के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. इस डेट के बाद केवल वे छात्र अप्लाई कर सकेंगे जिन्होंने दसवीं की स्क्रूटनी या कंपार्टमेंट परीक्षा दी है और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
इस तारीख के पहले जमा करें शुल्क –
यूपी बोर्ड क्लास नौंवी और ग्यारहवीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 05 अगस्त तय की गई है. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा पंजीकरण शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 25 अगस्त 2022 है. इस तारीख के पहले स्कूलों के प्रिंसिरल को छात्रों द्वारा प्राप्त शुल्क बोर्ड के ऑफिस में जमा कर देना है.
इस तारीख तक चेक करें एप्लीकेशन –
एप्लीकेशन भरने, शुल्क जमा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन को ठीक से चेक करने के लिए भी बोर्ड द्वारा तारीख तय कर दी गई है. एप्लीकेशन में छात्र का नाम, उसके पिता का नाम, डीओबी, फोटो आदि करने के लिए स्कूल प्रधान को 26 अगस्त से 05 सितंबर 2022 का टाइम दिया गया है.
करेक्शन की डेट्स –
अगर एप्लीकेशन में बताए गए सेक्शंस में कहीं कोई गलती निकलती है तो उस पर सुधार करके दोबारा एप्लीकेशन 06 सितंबर से 20 सितंबर 2022 तक अपलोड किए जा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन में कहीं कोई गलती होती है तो प्रिंसिपल जिम्मेदार होंगे. इस आदेश की विज्ञप्ति बोर्ड सेक्रेटरी दिव्यकांत शुल्क द्वारा जारी की गई.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI