UP Board Compartment Exam 2022 Registration To Begin From This Date: यूपी बोर्ड (UP Board) का रिजल्ट (UP Board Result 2022) घोषित हुए कुछ समय हो गया है. ऐसे में कुछ छात्र ऐसे भी होंगे जो परीक्षा में एक या दो विषय में पास नहीं हो पाए होंगे. साथ ही कुछ छात्र ऐसे होंगे जो इम्प्रूवमेंट एग्जाम देकर अपने नंबर बढ़वाना चाहते होंगे. यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा (UP Board Compartment & Improvement Exam 2022) देने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है. इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए कुछ ही समय में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.


इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन –


यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 जुलाई 2022 से शुरू होगी. दस जुलाई से 25 जुलाई 2022 के बीच इन एग्जाम्स के लिए अप्लाई किया जा सकता है. यानी यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 जुलाई 2022 है.


देना होगा इतना शुल्क –


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 256.50 रुपए देकर कराया जा सकता है. वहीं इम्प्रूवमेंट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंडिडेट्स को 306 रुपए शुल्क देना होगा.


कौन कर सकता है अप्लाई –


यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए अधिकतम दो विषयों में फेल छात्र अप्लाई कर सकते हैं. जबकि इम्प्रूवमेंट एग्जाम यानी अंक सुधार के लिए अधिकतम एक विषय के लिए आवेदन किया जा सकता है.


साथ ही ये भी जान लें कि यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की कॉपियों की स्क्रूटनी का काम आजकल चल रहा है. इसके लिए भी छात्र 12 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए शुल्क 500 रुपए है.


यह भी पढ़ें:


RSMSSB Computer Instructor Exam: राजस्थान कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा की Answer Key जारी, भरे जाएंगे 10,000 से अधिक पद 


IIMC Admission 2022: IIMC के पीजी डिप्लोमा कोर्सेस के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI