UP Board Class 10th & 12th Compartment Exam Date 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) दारा यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षाओं (UP Board Compartment Exams 2022) का आयोजन जल्द ही किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा (UP Board Class 10th & 12th Compartment Exam 2022) का आयोजन 27 अगस्त 2022 से किया जा सकता है. हालांकि इस बारे में बोर्ड (UP Board) द्वारा अभी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई पर ऐसी उम्मीद है कि पूरक परीक्षाएं अगस्त महीने की 27 तारीख से शुरू हो सकती हैं.
दो शिफ्टों में हो सकता है पेपर –
कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि परीक्षा (UPMSP UP Board Class 10th & 12th Compartment Exam 2022) से संबंधित ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. ये भी जान लें कि यूपी बोर्ड पूरक परीक्षा 2022 का आयोजन दो शिफ्टों में किया जा सकता है.
क्या होगी परीक्षा की टाइमिंग –
रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षा का आयोजन सुबह और दोपहर की शिफ्ट में होगा. दसवीं की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में आठ से 11.15 बजे के बीच आयोजित होगी. वहीं बारहवीं की परीक्षा दोपहर की शिफ्ट में दो बजे से शाम 5.15 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. ये भी जान लें कि परीक्षा तारीखों या टाइमिंग के विषय में ये जानकारी बोर्ड द्वारा आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की गई है. ये केवल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है.
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड –
यूपीएमएसपी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2022 का नोटिस जारी होने की उम्मीद है. कक्षा 10 और 12 के लिए यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड 2022 भी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किए जाएंगे. सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI