Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में एक परीक्षा केंद्र के बाहर बोर्ड की परीक्षाएं लिखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक महिला समेत करीब आधा दर्जन लोग सामूहिक रूप से बैठकर कॉपियां लिख रहे हैं. तभी एक शख्स कमरे में घुसकर इसका वीडियो बना लेता है. कहा जा रहा है कि ये नकल माफिया यहां बोर्ड की परीक्षा लिख रहे थे. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखते दिखे नकल माफिया


कौशांबी में नकल का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पहले तो नकल माफिया से जुड़े लोग सामूहिक रूप से कॉपी लिखते नजर आते हैं. इसी दौरान इन लोगों को वीडियो बनाने वाले शख्स से कुछ बात होती है जिसके बाद ये सभी तितर-बितर हो जाते हैं. इनमें से एक शख्स तो बोलेरो गाड़ी लेकर भागा था. वीडियो 2 दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन अभी तक ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि वायरल वीडियो में कौन से केंद्र की कॉपियां लिखी जा रही थी. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


ऐसे में सवाल ये है कि जब नकल रोकने के लिए तगड़ी व्यवस्था की बात की जा रही है, हर केन्द्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. 24 घंटे पुलिस के जवानों एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी है. ऐसे में किसी भी केन्द्र से कॉपी या पेपर कैसे बाहर निकल आया और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं. फिलहाल जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कई लोगों से इस बारे में पूछताछ भी की है लेकिन अभी तक इसे लेकर सफलता नहीं मिल सकी है. 


पुलिस ने मामला किया दर्ज


डीआईओएस का ये भी कहना है कि कॉपियां हमारे किसी भी केंद्र की नहीं है. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि 27 मार्च को जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से तहरीर मिली थी. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा वीडियो में जो लोग दिखाई दे रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. 

 

भी पढ़ें-